21 जुलाई को एम.जी. पब्लिक स्कूल में लगेगा मेडिकल कैम्पः सतीश गोयल
कर्मयोगी बाबू हरबंस लाल गोयल की स्मृति में कांवड़ यात्रा के चलते बदला गया प्रोग्राम
मुजफ्फरनगर। कर्मयोगी और जनपद के प्रमुख समाजसेवी तथा उद्योगपति रहे स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल तथा स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में प्रत्येक माह के चौथे रविवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम में इस माह कांवड़ यात्रा को देखते हुए बदलाव किया गया है। इस बार यह आयोजन तीसरे रविवार यानि 21 जुलाई को होने जा रहा है।
एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन और समाजसेवी सतीश चन्द्र गोयल ने बताया कि बाबू हरबंस लाल गोयल की पुण्य प्रेरणा से समाज के लोगों की सेवा के लिए एम.जी. पब्लिक स्कूल में प्रत्येक माह नेत्र चिकित्सा एवं मानसिक रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों को उचित परामर्श के साथ ही उपचार और दवाईयां भी प्रदान की जा रही हैं। इस बार यह कैम्प कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत 21 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। इस दिन सवेरे नौ बजे से 12ः30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. जैबाइश रहमान के साथ ही वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करेंगे। शिविर में मोतियाबिन्द वाले मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चुना जायेगा। उनको गाजियाबाद ले जाकर ऑपरेशन कराये जाने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। आना जाना और रहना तथा खाना व दवाईयां निःशुल्क रूप से प्रदान की जायेंगी। उन्होंने लोगों से इस चिकित्सा शिविर का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।