undefined

दशलक्षण महापर्व के नौवें दिन सकल जैन समाज ने की उत्तम आकिंचन धर्म की पूजा

जैन दर्शन में त्याग के साथ तृष्णा घटाने और समता लाने का नाम ही उत्तम आकिंचन है।

दशलक्षण महापर्व के नौवें दिन सकल जैन समाज ने की उत्तम आकिंचन धर्म की पूजा
X

मुजफ्फरनगर। भाद्रमाह शुक्ल में सकल जैन समाज ने दशलक्षण पर्व के नौवे दिन सोमवार को श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना के साथ शहर के सभी जैन मंदिरों में उत्तम आकिंचन धर्म की पूजा अर्चना की। जैन दर्शन में त्याग के साथ तृष्णा घटाने और समता लाने का नाम ही उत्तम आकिंचन है।

बता दें कि आठ सितंबर से शुरू हुए जैन धर्म के दशलक्षण पर्व अब अपने अंतिम पड़ाव में है। 17 सितंबर दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही शहर के जैन नगर मंदिर में भी उत्तम आकींचन धर्म की पूजा अर्चना की गई, जिसमें संजय जैन, राजेंद्र जैन, सुशील जैन, नवीन जैन, विवेक जैन, स्वदेश जैन, आशीष जैन, अजय जैन, अभिनव जैन, अमित जैन, )षभ जैन, अनुज जैन आदि भक्त मौजूद रहे।


वही प्रेमपुरी, अबूपुरा, पारसनाथ, नई मंडी चौड़ी गली, मुनीम कॉलोनी, जैन मिलन विहार, सुरेंद्र नगर, अंबा विहार, रेनबो विहार सहित सभी जैन मंदिरों में भी उत्तम आकिंचन धर्म की पूजा की गई। श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना में रोहित जैन उर्फ अप्पू, विप्लव जैन, वैभव जैन, आशीष जैन, चंद्र जैन, विपिन जैन, अभिषेक जैन, मनीष जैन, विजय जैन, अमन जैन, अमित जैन, शशांक जैन, अभिनव जैन, सुबोध जैन, सीए आशीष जैन, दिनेश जैन, गौरव जैन, विजय जैन इवान हॉस्पिटल, सतीश जैन के साथ काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर में मेरठ रोड अंबा विहार जैन मंदिर में पूजा अर्चना करते सुनील जैन, अमित जैन, सौरभ जैन, प्राकृति जैन, डी.के. जैन, नमो जैन, हनी जैन, शिखा जैन, गीता जैन, मोनिका जैन, नेहा जैन, परिणा जैन आदि श्र(ालु मौजूद रहे।

Next Story