undefined

अवैध देशी शराब के 32 पव्वों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

शाहपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान आरोपी को दबोचकर भेजा जेल, एक वारंटी को भी दबोचा

अवैध देशी शराब के 32 पव्वों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक आरोपी युवक को अवैध देशी शराब के 32 पव्वों के साथ गिरफ्तार करते हुए उसको जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने एक वारंटी को भी दबोचकर कोर्ट में पेश किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों व अन्य अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शाहपुर पुलिस द्वारा एक युवक सरविन्द्र उर्फ काला पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम कुटबा को कुल 32 अदद पव्वा देशी शराब तोहफा मार्का नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, सरविन्द्र को जेल भेज दिया गया। शाहपुर थाना प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सन्दीप कुमार, उप निरीक्षक अंडर ट्रैनिंग सन्दीप कुमार, हैड कांस्टेबल संजीव और कांस्टेबल राहुल सिंह शामिल रहे।

दूसरी ओर शाहपुर पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा ने बताया कि थाना शाहपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से गैर जमानती वारंट जारी होने पर आरोपी इदरीश पुत्र शौकत निवासी कसेरवा थाना शाहपुर को घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत साल 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वो न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नम्बर-2 में पेश नहीं हो रहा था। कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किये गये थे, जिनको तामील करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षण्क रविन्द्र सिंह, एसआई यूटी सन्दीप कुमार शामिल रहे।

Next Story