undefined

MUZAFFARNAGAR--शिवरात्रि पर बोल बम के जयकारों से गूंजे शिवालय

शहर के हृदय स्थल शिव चैक के साथ ही गांव देहात के शिव मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ा श्रद्धा एवं भक्ति का सैलाब, आधी रात से ही लगी शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें, शिव चैक पर व्यवस्था बनाने को आरआरएफ तैनात।

MUZAFFARNAGAR--शिवरात्रि पर बोल बम के जयकारों से गूंजे शिवालय
X

मुजफ्फरनगर। शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शनिवार को चतुर्दशी में जनपद के शहर और गांव देहात स्थित शिव मंदिरों तथा शिवालयों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। मंदिरों में श्र(ालुओं की कतार रही। हर-हर शंभू का जयघोष किया गया। भगवान शिव की आराधना के लिए आई शिवरात्रि पर बोल बम के जयघोष और हर हर शंभू के भजनों के बीच शिवालयों से भगवान आशुतोष की भक्ति की बयार बहती नजर आइ। श्र(ालुओं की भगत सिंह रोड और रुड़की रोड पर लंबी कतार लग गई। इस बीच डाक कांवड़ियों की अधिकता के कारण पुलिस-प्रशासन को व्यवस्था बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यवस्था के लिए यहां पर पुलिस के साथ आरआरएफ के जवानों को लगाना पड़ा।


शनिवार को शिवरात्रि पर शिवालयों में आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिला। भगवान शिव का जलभिषेक करने के लिए सुबह से ही मंदिरों के बाहर श्र(ालुओं की लम्बी कतार लग गई। भगवान शिव के जयकारे के साथ जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे भक्त नम्बर आने का इंतजार करते रहे। जहां बडों में जलाभिषेक करने को लेकर उत्साह दिखा, वहीं बच्चों में भी भक्ति का उत्साह देखने को मिला। आज सावन की शिवरात्रि मनाई गई। शिवालयों में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजते रहे। शिवालयों के साथ ही शिव मंदिरों में भी भक्त जलाभिषेक करने को उमड़े। जिले के सि(पीठ और प्राचीन शिव मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। इन मंदिरों में कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिए भी अलग से मंदिरों में व्यवस्था बनाई गई है। सुरक्षा के लिए कुछ मंदिरों में सीसीटीवी लगाए गए।


श्रावण मास की शिवरात्रि पर जनपद के सभी शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने व पूजा अर्चना के लिए श्र(ालुओं का सुबह सवेरे से ही तांता लगा हुआ है। शहर के हृदय स्थल शिव चैक पर अर्द्धरात्रि से ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गयी थी। शिव चैक पर सुबह सवेरे से जलाभिषेक करने वालों की लाइन लगी रही। श्रावण मास में करोड़ों कांवड़िया शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और नीलकंठ से पवित्र गंगा जल लेकर अपने-अपने शिवालय की और प्रस्थान कर जाते हैं और अपनी यात्रा पूरी करने के पश्चात अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयो में पहुंच कर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते है। जिले में हृदय स्थल शिव चैक स्थित शिव मूर्ति पर भी शुक्रवार शाम के साढ़े 7 बजे से ही शिवालयांे में त्रियोदशी का जल चढ़ना आरम्भ हो गया था, इसी बीच केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान भी त्रयोदशी पर ही भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी कांवड़ यात्रा को विराम दिया और चतुर्दशी का जल शनिवार की सुबह लगभग पौने 9 बजे से चढ़ना शुरू हुआ है। जबकि आधी रात से ही जिले के शिव मंदिरों और शिवालयों के बाहर शिव भक्तों की भीड़ कतारब( नजर आने लगी थी। शिव चैक पर चारों ओर भोले के जयकारे की गूंज सुनाई देती रही। इस बार भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है और मंदिर के चारों और दो-दो लाइन लगाकर भक्तों को शिव शंकर के दर्शन कराये जाते रहे। इसके अलावा गांधी कालोनी के अनन्तेश्वर महादेव मंदिर, अंसारी रोड स्थित बोहरो के मंदिर में भी श्र(ालुओं की भारी भीड़ लगी रही। इसके अलावा शहर के सभी शिवालयो में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

थाना शाहपुर के गांव साझंक में प्राचीन शिव मंदिर की बहुत मान्यता है। यहां भी श्रावण मास की शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। सुबह सवेरे से ही यहां शिव भक्तों की लाइन लगी है और पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। श्री सि( रुद्रेश्वर पशुपतिनाथ महादेव पंचमुखी शिव मंदिर संभलहेड़ा में भी सुबह सवेरे से दूर-दूर से श्र(ालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव की आराधना करते हुए जलाभिषेक किया। सम्भलहेड़ा के प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर की दूर-दूर तक ख्याति है। यहां पर श्रावण मास में दूर दूर से श्र(ालुगण पहुंचकर भगवान शिव की आराधना करते हैं।

होता रहा जलाभिषेक, दौड़ती रहे भोले की डाक कांवड़

मुजफ्फरनगर। शनिवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जहां मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही थी और बम बम के जयघोष के बीच जलाभिषेक हो रहा था, तो वहीं सड़कों पर डाक कांवड़ियों की भीड़ लगातार हरिद्वार की और वहां से अपने शिवालयों की ओर दौड़ लगाकर एक नया कौतूहल पैदा कर रही थी।


हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे डाक कांवड़ियों के चलते सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के किए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी रात भर सड़कों पर रहे। हरिद्वार से लेकर मुजफ्फरनगर तक डाक कांवड़ियों की भागम भाग रही। इससे रामपुर तिराहा, अस्पताल चोक पर जाम की स्थिति बनी रही। तेज गति से हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर दौड़ रही डाक कांवड़ के चलते प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। रात 12.30 बजे एसएसपी संजीव सुमन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, सीओ सदर यतेंद्र नागर रामपुर तिराहे पर व्यवस्था बनाने में लगे रहे। रात से सुबह तक डाक कांवड़ियों का करवा बदस्तूर जारी रहा। शनिवार को जलाभिषेक के साथ ही डाक कांवड़ियों की भागमभाग ने शिव चैक पर भक्ति और आस्था का एक अनूठा संगम बना दिया था। सवेरे यहां पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और एएसपी सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने व्यवस्था को संभाला।

शिवरात्रि पर शिव मंदिर में निकला नाग, भक्तों ने माना चमत्कार


मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के अलखपुरी शिव मंदिर में शिवरात्रि पर मंदिर में सांप निकल आने से भक्तों के बीच श्र(ा भी हिलोरे मारने लगी। इस बीच काला नाग मंदिर में प्रकट होने पर भक्तों ने दर्शन कर दूध और जल चढ़ाया तथा इसको भगवान शिव का चमत्मार मानते हुए बम बम का जयघोष किया। जलाभिषेक करने यहां पहुंचे श्र(ालुओं को जब मंदिर परिसर में नाग प्रकट होने की सूचना मिली तो उनमें उत्सुकता जाग उठी, उनमें से सैंकड़ों भक्तों का दावा है कि उन्होंने अपनी आंखों से मंदिर में काला नाग देखा है। उधर, गांव में जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में यहां सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Next Story