undefined

MUZAFFARNAGAR-अस्पतालों की अवैध पार्किंग को लेकर पालिका ने शुरू कराई जांच

भाजपा सभासद हनी पाल की शिकायत पर जागा पालिका प्रशासन, कर निर्धारण अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक से मांगी रिपोर्ट, भोपा रोड पर आनन्द हॉस्पिटल और मण्डी के राजवंशी हॉस्पिटल की अवैध पार्किंग को लेकर कार्यवाही की मांग

MUZAFFARNAGAR-अस्पतालों की अवैध पार्किंग को लेकर पालिका ने शुरू कराई जांच
X

मुजफ्फरनगर। शहर में निजी अस्पतालों में अवैध पार्किंग शहरी यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बनी हुई है। कई बड़े अस्पतालों के पास पार्किंग का अपना स्थान नहीं होने के कारण सड़कों पर ही पार्किंग किये जाने से यातायात सुगम नहीं हो पा रहा है। ऐसे में भाजपा सभासद ने शहर के दो प्रमुख अस्पतालों के बाहर होने वाली अवैध पार्किंग का मामला उठाते हुए नगरपालिका परिषद् को शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस प्रकरण में कर निर्धारण अधिकारी ने जांच शुरू कराते हुए राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट तलब कर ली है।

भाजपा नेता एवं वार्ड 20 के सभासद हनी पाल ने शहर के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल और नई मण्डी वकील रोड स्थित राजवंशी हॉस्पिटल की अवैध पार्किंग को लेकर आवाज उठाई है। भाजपा सभासद ने कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार को शिकायत करते हुए कहा है कि भोपा रोड के आनंद हॉस्पिटल और नई मण्डी के राजवंशी हॉस्पिटल के सामने 24 घंटे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका कारण दोनों अस्पतालों के बाहर होने वाली अवैध पार्किंग है। आरोप है कि इन दोनों हॉस्पिटल के द्वारा अपनी कोई भी पार्किंग विकसित नहीं की गई है। इससे जहां यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है तो पालिका को भी राजस्व की हानि हो रही है। भाजपा सभासद ने पालिका प्रशासन से इस मामले की जांच कराये जाने के साथ ही पालिका को इन अवैध पार्किंग के कारण हो रही राजस्व हानि की वसूली करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि भाजपा सभासद हनी पाल के द्वारा शहर के दो निजी अस्पतालों आनंद हॉस्पिटल और राजवंशी हॉस्पिटल पर अवैध पार्किंग होने, जाम लगने और राजस्व हानि पहुंचाये जाने की शिकायत की है। प्रकरण गंभीर है। इसके लिए जांच शुरू कराते हुए सम्बंधित राजस्व निरीक्षक को भौतिक सत्यापन करते हुए मौके की स्थिति की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अन्य अस्पतालों पर भी अवैध पार्किंग की शिकायत मिली है। इस मामले को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। जहां अवैध पार्किंग या अतिक्रमण का मामला पाया जायेगा, वहां पर भविष्य में एक अभियान के तहत कार्यवाही की जायेगी। पालिका को राजस्व हानि का मामला बेहद गंभीर है। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Next Story