undefined

पालिका टीम ने शहर में चलाया जीरो वेस्ट अभियान

लोगों को किया गारबेज और प्लास्टिक फ्री कॉलोनी बनाने के लिए प्रेरित, घर-घर जाकर किया गया जागरुक

पालिका टीम ने शहर में चलाया जीरो वेस्ट अभियान
X

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर एवं आई. टी. सी. सुनहरा कल द्वारा, नगरीय क्षेत्र में स्थित आरडब्ल्यूए कॉलोनी महालक्ष्मी एनक्लेव को जीरो वेस्ट कॉलोनी व प्लास्टिक फ्री कॉलोनी बनाए जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कॉलोनी की महिलाओं को घर से निकलने वाले कूड़े को गीला सुखा अलग अलग करके पालिका के कूड़ा वाहन को देने के लिए निवदेन किया गया।


साथ ही कॉलोनी को स्वच्छ बनाने हेतु उनके सहयोग की अपेक्षा की गई। कॉलोनी की महिलाओं द्वारा वार्ड सभासद व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई कर्मचारियों व माली की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया जिसपर उनके द्वारा कर्मचारियों का प्रबंध किए जाने हेतु अश्वासन दिया गया, बैठक में उपस्थित डोर टू डोर कलेक्शन कंपनी डप2ब् इंचार्ज श्री कुलदीप द्वारा प्रतिदिन कूड़ा वाहन कॉलोनी में प्रातः 8 बजे तक उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया। डॉक्टर अतुल द्वारा बताया गया कि जल्द ही कॉलोनी के प्रत्येक घर को पालिका द्वारा होम कंपोस्टर उपलब्ध कराया जाएगा जिसके माध्यम से कॉलोनी की महिलाएं स्वयं घर पर ही घर से निकलने वाले गीले कूड़े से खाद बनाकर घर की बागवानी में प्रयोग करेंगी, गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को आई. टी. सी. सुनहरा कल से श्री दीपक सैनी द्वारा कॉलोनी की महिलाओं का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुशील कुमार जी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे में अवगत कराते हुए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर कॉलोनी को प्लास्टिक मुक्त कॉलोनी बनाए जाने हेतु सभी से अनुरोध किया गया जिसमें सभी ने अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।


उक्त कार्यक्रम में वार्ड सभासद पति ललित कुमार, अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री योगेश कुमार ,सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीमति पलक्षा मैनवाल, डी.पी.एम. सुशील कुमार, एस.बी.एम. लिपिक आकाशदीप व रुचि शर्मा आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल से अंकित खन्ना व दीपक सैनी, डोर टू डोर कलेक्शन कंपनी से कुलदीप,अनुभव ,निशांत, शेखर , चित्रा, सपना और महालक्ष्मी एनक्लेव कॉलोनी से श्रीमति रेणु भारद्वाज, श्रीमति मंजू गोयल, श्रीमति राजकुमारी गुप्ता, श्रीमति अनिता, श्रीमति अर्चना, श्रीमति रश्मि ,श्रीमती यशोदा श्रीमति मधु, श्रीमति नीता,श्रीमती रजनी ,श्रीमति द्रोपद मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Next Story