PALIKA-ओएस के कार्यभार से पारूल कार्यमुक्त, टीएस नरेश शिवालिया से भी छिना प्रभार
नगरपालिका अध्यक्ष ने व्यवस्था बनाने को किया कई लिपिकों का तबादला, तनवीर की रिकॉर्ड रूम में वापसी
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कार्य की व्यवस्था बनाये जाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लिपिकों का तबादला करते हुए अधिकारियों के प्रभार भी बदले हैं। अभी तक प्रभारी कार्यालय अधीक्षक का कार्य देख रही राजस्व निरीक्षक पारूल यादव को कार्यमुक्त कर दिया है, तो वहीं कर अधीक्षक नरेश शिवालिया से रिकॉर्ड रूम का प्रभार छीन लिया गया है। इसके साथ ही कई पटलों पर नये सिरे से लिपिकों की तैनाती की गई है तो कुछ को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।
कई दिनों से नगरपालिका परिषद् में तबादलों की सुगबुगाहट का दौर बना हुआ था। शनिवार को तबादला आदेश पहुंचने के बाद पालिका में नई हलचल नजर आई। हाल ही में तिरंगा लाइट के टैण्डर प्रकरण में नियमों की अवहेलना किये जाने की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा दिए गये रिकवरी आदेश और सभासद देवेश कौशिक की शिकायत का संज्ञान लेकर पालिका चेयरपर्सन द्वारा पिछले दिनों आरोपी लिपिक गोपीचंद वर्मा को पथ प्रकाश विभाग से हटा दिया गया था। उनके स्थान पर किसी अन्य लिपिक की तैनाती नहीं की गई थी। गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश के साथ ही रिकॉर्ड रूम का भी कार्य देख रहे थे। शनिवार को पालिका पहुंचे चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के तबादला आदेशों में गोपीचंद को रिकॉर्ड रूम से भी हटा दिया गया है। उनको लेखा विभाग में सफाई कर्मचारियों के भविष्य निधि पटल का दायित्व सौंपा गया है।
करीब सवा साल से इस पटल का कार्य देख रहे लिपिक तनवीर आलम की रिकॉर्ड रूम में वापसी कर दी गई है। उन्होंने लम्बे समय तक रिकॉर्ड रूम का कार्यभार संभाला है। उनको जून 2023 में हुए तबादलों के दौरान उनको हटा दिया गया था। इसके साथ ही जलकल विभाग में काम संभाल रहे लिपिक संदीप यादव को पथ प्रकाश लिपिक बनाया गया है। जन्म एवं मृत्यु पटल के लिपिक राजीव वर्मा को संदीप यादव के साथ पथ प्रकाश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं टैक्स लिपिक प्रवीण कुमार को जलकल विभाग का अतिरिक्त कार्य दिया गया है। इसके अलावा रिकॉर्ड रूम का प्रभार संभाल रहे कर अधीक्षक नरेश शिवालिया से यह कार्य लेकर जलकल विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार को रिकॉर्ड रूम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रभारी कार्यालय अधीक्षक का कार्यभार संभाल रही राजस्व निरीक्षक पारूल यादव को कार्यमुक्त कर दिया गया है। अभी किसी अन्य को कार्यालय अधीक्षक नहीं बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों एक पत्रावली को लेकर निर्माण लिपिक ओमवीर सिंह के साथ हुई कहासुनी के बाद पारूल यादव ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पत्र लिखकर प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की थी और कार्यमुक्त करने का आग्रह किया था। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि पालिका में कार्य व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कुछ पटलों पर लिपिकों के कार्य अधिकार में फेरबल किया गया है। इसमें कुछ लिपिकों को अतिरिक्त कार्य प्रभार सौंपा गया है। टीएस नरेश शिवालिया को रिकॉर्ड रूम के प्रभार से हटा दिया गया है। इसके साथ ही राजस्व निरीक्षक पारूल को भी कार्यालय अधीक्षक के दायित्व से मुक्त कर दिया है। जल्द ही कार्यालय अधीक्षक का दायित्व सौंप दिया जायेगा।