undefined

उत्कर्ष के आठ वर्ष देखकर हर्षित हो रहा जनमानसः गुलाब देवी

नुमाइश मैदान पर लगे सरकारी मेले में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने

उत्कर्ष के आठ वर्ष देखकर हर्षित हो रहा जनमानसः गुलाब देवी
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नुमाइश मैदान में चल रहे तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज योगी सरकार के कार्यकाल में हुए जनकल्याण का यह उत्सव है। उत्कर्ष के आठ वर्ष देखकर आज हर जनमानस हर्षित हो रहा है। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे स्टॉल्स का भ्रमण करते हुए उनकी प्रशंसा की और बच्चों के कार्यक्रमों को भी सराहा। उन्होंने लोगों से इस अवसर का भरपूर फायदा उठाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी उनको प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश भर में जश्न का आलम है। हर जिले में तीन दिवसीय मेला आयोजित कर लोगों को इन आठ वर्षों के दौरान जनकल्याण के साथ ही प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास के पथ पर अग्रणी रहने की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नुमाइश मैदान पर भी इस मेला प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उनको योजनाओं से लाभान्वित करने की व्यवस्था की गई। पात्रों को सम्मानित किया जा रहा है। बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस मेले का उद्घाटन मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने किया था।


बुधवार को दूसरे दिन यहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और चंदौसी की विधायक गुलाब देवी उपस्थित हुई। डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह ने उनकी अगुवाई करते हुए अभिनंदन किया। आज का दिन पूरी तरह से महिला शक्ति को समर्पित रहा। मंत्री गुलाब देवी के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मीरापुर विधायक मिथलेश पाल और खतौली विधायक मदन भैया ने दीप प्रज्जवलित कर मंचीय कार्यक्रमों का प्रारम्भ किया। यहां बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया। वहीं मंत्री गुलाब देवी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न विभागों के स्टॉल्स पर पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की सरकार की मंशा है की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले। उन्होंने ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्टालों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध अवश्य कराएं जिससे उनको उस योजनाओं का लाभ मिल सके। उत्तर प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, रोजगार, एवं विकास कार्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, उसे उसका लाभ अवश्य मिले।

मुजफ्फरनगर पुलिस का स्टॉल बना आकर्षण, हथियार देख रहे युवा


मुजफ्फरनगर। नुमाइश मैदान में चल रहे तीन दिवसीय मेले में मुजफ्फरनगर पुलिस का स्टॉल हर खास और आम व्यक्ति को आकर्षित कर रहा है। यहां पर पुलिस के आधुनिक स्वरूप से उसके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी युवाओं को भा रही है। हथियारों की जानकारी जुटाने के लिए युवा पुलिस कर्मियों से सवाल करते हुए भी नजर आते हैं। व्रज वाहन तो पूरी तरह से सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। साइबर अपराध रोकने के लिए स्टॉल से लोगों को जागरुक किया जा रहा है, तो फायर ब्रिगेड के उपकरण भी लोग देखकर उनके प्रयोग की जानकारी जुटा रहे हैं। यहां पर एकके 47 रायफल से लेकर 9एमएम पिस्टल और टियर गेस, एंटी राइट गन और पुराने से नये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी पहली बार देखकर लोग उन हथियारों की जानकारी करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Next Story