undefined

विधायिका को कहीं लोग ड्रामा कंपनी ना समझ लेंः योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में था, टोपी पहनकर आने वाले को ढाई साल के बच्चे ने कहा “मम्मी-मम्मी ये देखो गुंडा”। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप गमछा बांध कर आते तो अच्छा लगता,इस नाटक से तो बेहतर होता।

विधायिका को कहीं लोग ड्रामा कंपनी ना समझ लेंः योगी
X

लखनऊ। विधानसभा में लाल टोपी हरी टोपी की होड को लेकर मुख्यमंत्री ने तल्ख टिप्पणी की है।

विधानसभा के बजट सत्र 2021-22 को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसे। सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चैधरी पर बोलते हुए कहा कि वह बेहद सरल व्यक्ति हैं लेकिन गलत पार्टी में होने के कारण कभी कभी भटक जाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस विधायिका को ड्रामा कम्पनी ना मान ले, कोई लाल टोपी कोई हरी टोपी? पता नहीं ये क्या परिपाटी बन गई है? पता नहीं ये लोग घर पर भी टोपी पहन कर रहते या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में था, टोपी पहनकर आने वाले को ढाई साल के बच्चे ने कहा "मम्मी-मम्मी ये देखो गुंडा"। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप गमछा बांध कर आते तो अच्छा लगता,इस नाटक से तो बेहतर होता।

Next Story