प्लेटफाॅर्म टिकट 50 रुपए और यात्रा टिकट तीस रुपये का
रेलवे शायद यह भूल गया कि लोग रेलवे प्लेटफाॅर्म पर पिकनिक मनाने या घूमने के लिए नहीं बल्कि जरूरी काम की वजह से जाते हैं। प्लेटफाॅर्म टिकट पांच गुना ज्यादा दाम पर बेचे जाने से भीड़ कुछ कम हो सकती है, लेकिन तमाम जरूरतमंद इसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर अंदर जाने से जरूर वंचित रह जाएंगे।
प्रयागराज। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ने अब प्रयागराज मंडल के 7 स्टेशनों पर प्लेटफाॅर्म टिकट 50 रूपये में बेचना शुरू कर दिया है। कानपुर-प्रयागराज-मिर्जापुर और अलीगढ़ जैसे स्टेशनों पर 10 रुपये का प्लेटफाॅर्म टिकट अब 50 रूपये में बेचा जा रहा है। दूसरी ओर नजदीकी स्टेशनों के टिकट मात्र तीस रुपये में हैं।
दस रूपये का प्लेटफाॅर्म टिकट पचास रूपये में बेचे जाने से जरूरतमंद लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे रेलवे ने यह दलील दी है कि गैर जरूरी भीड़ को रोकने के लिए अस्थाई तौर पर यह फैसला लिया गया है। दस का प्लेटफाॅर्म टिकट पचास रूपये में सिर्फ 30 जून तक ही बेचा जाएगा। उसके बाद नये सिरे से फैसला लिया जाएगा। रेलवे ने प्लेटफाॅर्म टिकट का दाम पांच गुना किये जाने का फैसले पर लोग सवाल इसलिए भी उठा रहे हैं कि एक तरफ प्लेटफाॅर्म टिकट 50 रुपए का है, जबकि इन स्टेशनों से नजदीक के कुछ स्टेशनों का अनारक्षित टिकट सिर्फ पचीस से तीस रुपये में मिल रहा है। ऐसे में अगर रेलवे स्टेशन जाने वाला कोई शख्स प्लेटफार्म टिकट के बजाय नजदीक के किसी स्टेशन का अनारक्षित टिकट टिकट खरीदकर प्लेटफार्म पर जाता है तो रेलवे के पास उसे रोकने का कोई रास्ता नहीं होगा। अनारक्षित टिकटों की बिक्री शुरू होने के बाद प्लेटफार्म टिकट पचास रूपये किये जाने का फैसला बेतुका ही लगता है।
रेलवे शायद यह भूल गया कि लोग रेलवे प्लेटफाॅर्म पर पिकनिक मनाने या घूमने के लिए नहीं बल्कि जरूरी काम की वजह से जाते हैं। प्लेटफाॅर्म टिकट पांच गुना ज्यादा दाम पर बेचे जाने से भीड़ कुछ कम हो सकती है, लेकिन तमाम जरूरतमंद इसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर अंदर जाने से जरूर वंचित रह जाएंगे।