undefined

सरकारी जमीन पर काट दिए प्लॉट, एसडीएम जानसठ ने चलवा दिया बुलडोजर

ढाई बीघा सरकारी भूमि को एसडीएम जानसठ ने कराया अवैध कब्जे से मुक्त, महामाई मंदिर की भूमि से भी कब्जा हटवाया

सरकारी जमीन पर काट दिए प्लॉट, एसडीएम जानसठ ने चलवा दिया बुलडोजर
X

मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के एक गांव में की जा रही प्लॉटिंग की भूमि में तालाब की करीब ढाई बीघा सरकारी भूमि पर भी अवैध कब्जा कर उस पर भी प्लॉट काट दिये गये। इतना ही नहीं एक अन्य स्थान पर महामाई देवी मंदिर की भूमि पर भी कब्जा करते हुए इसको प्लाटिंग में शामिल कर लिया गया। इसी शिकायत पर एसडीएम जानसठ ने शुक्रवार को दलबल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया तथा तालाब की खोदाई कराकर सरकारी भूमि को सुरक्षित कराने का काम किया। उन्होंने महामाई मंदिर से भी अवैध कब्जा हटवाया और प्लॉटिंग कर्ताओं को कब्जा करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के लिए चलाये जा रहे अभियानों में जुटे प्रशासनिक अफसर लगातार भूमि से अवैध कब्जे हटाकर उनको सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने भी करीब ढाई बीघा सरकार भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए कार्यवाही की। एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि शुक्रवार को तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुकल्लमपुरा में अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही की गई है। यहां पर खसरा संख्या 618 तालाब भूमि की पैमाईश की गयी। पैमाईश के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि आशियाना नामक कॉलोनी में तालाब, रास्ता व कल्लर की करीब 2.5 बीघा जमीन पर भराव कर इस सरकारी भूमि को भी कब्जाते हुए प्लॉटिंग में शामिल कर लिया गया, जिसे शुक्रवार को मुक्त कराया गया है।

उन्होंने बताया कि साथ ही एक अन्य प्लॉटिंग खसरा संख्या 845 की भूमि में महामाई देवी स्थान को भी अवैध प्लॉटिंग में शमिल कर लिया गया था। उक्त स्थान को भी कब्जामुक्त कराया गया। इस दौरान एसडीएम सुबोध कुमार द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि को अतिकमित/विरूपित करने वाले भूमाफियाओं के विरू( अभियोग पंजीकृत करायें। विगत में भी इस तरह का अभियान चलाकर कस्बा मीरापुर की सरकारी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत समस्त सरकारी जमीनों को चिन्हित कराया जा रहा है ताकि उन्हंे अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमाफिया के विरू( सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा सके। इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार के साथ तहसीलदार जानसठ सतीश चन्द बघेल, नायब तहसीलदार जानसठ अजय सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मीरापुर संजीव शर्मा एवं क्षेत्रीय लेखपाल मीरापुर ओमबीर उपस्थित रहे। कार्यवाही के दौरान एसडीएम सुबोध ने अपनी टीम के साथ जेसीबी मंगाकर सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने के साथ ही तालाब की खोदाई का कार्य भी शुरू कराया गया।

Next Story