यूपी में जहरीली शराब का कहर, महिला सहित 4 मरे
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की पहुंच को गांव गांव में रोकने के लिए सतर्क नजर आ रही पुलिस की बड़ी चूक सामने आयी हैं।
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की पहुंच को गांव गांव में रोकने के लिए सतर्क नजर आ रही पुलिस की बड़ी चूक सामने आयी हैं। अवैध शराब के जहर ने एक बार फिर से यूपी में कहर ढहा दिया है। जहरीली शराब पीने के कारण चार लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में शासन ने भी रिपोर्ट तलब कर ली है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए प्रभारी एसपी ने थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी निवासी सुनीता सरोज (55) पत्नी जवाहर लाल सरोज की रविवार रात अचानक हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर सीएचसी संग्रामगढ़ पहुंचे। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। रात में ही गांव के तीन और लोग विजय कुमार (35), राम प्रसाद (40) पुत्र व जवाहर लाल (56) की तबीयत खराब हो गई। राम प्रसाद और विजय को परिजन लखनऊ लेकर निकले। लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
रात करीब एक बजे गांव के जवाहरलाल ने भी दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव के छह और लोगों की तबीयत बिगड़ी हैं। इनमें बाबूलाल (50), रामदेव (40), मुन्नालाल (30), अमृतलाल (48), नन्हेलाल (50) व ओम प्रकाश (30) शामिल हैं। सभी को सीएचसी से प्रयागराज रिफर कर दिया गया है। बाबूलाल के आंख की रोशनी भी चली गई है। घटना से गांव में हड़कंप मचा है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शराब बेचने वाले दुकानदार की तलाश कर रही है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक व एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने एसओ नवाबगंज प्रभात कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।