सीएए हिंसा में सज्जादा नशीन फरहत जमाली गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट
रामपुर पुलिस ने पिछले दिनों शहर इमाम मुफ्ती महबूब अली सहित शहर के कई उलेमाओं को नोटिस दी थी। फरहत जमाली को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होेंने अपना बयान दर्ज नहीं कराया। इस बीच शनिवार की सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
रामपुर। सीएए और एनआरसी के खिलाफ पिछले साल चले विरोध प्रदर्शनों के बीच 21 दिसम्बर को रामपुर में हुई हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता बताये जा रहे हाफिज साहब की दरगाह के सज्जादा नशीन फरहत जमाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है।
रामपुर पुलिस ने पिछले दिनों शहर इमाम मुफ्ती महबूब अली सहित शहर के कई उलेमाओं को नोटिस दी थी। फरहत जमाली को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होेंने अपना बयान दर्ज नहीं कराया। इस बीच शनिवार की सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गंज और शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमों की जांच में जमाली को मुख्य साजिशकर्ता पाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद रामपुर में कुछ मस्जिदों से हाफिज साहब की दरगाह पहुंचने की अपील की गई । इसे देखते हुए जगह-जगह फोर्स तैनात की गई है। शुक्रवार को बरेली से आए मौलाना तौकीर रजा ने इसी दरगाह पर नमाज पढ़ी थी। उन्होंने कहा था कि जमाली को परेशान किया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी को लेकर रामपुर में 21 दिसम्बर को हुई हिंसा के मामले में आरोपियों की धड़पकड़ लगातार जारी है।