undefined

MUZAFFARNAGAR-शातिर वाहन चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़

बुढ़ाना पुलिस ने रविवार को अलसुबह चैकिंग के दौरान बदमाश को पकड़ा, जंगल में भागते समय शातिर को लगी पैर में गोली

MUZAFFARNAGAR-शातिर वाहन चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़
X

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस लगातार बदमाशों पर भारी पड़ रही है। रविवार की सुबह भी कोतवाल इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में पकड़ा और चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। बदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ और उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे भी दर्ज पाये गये हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद में एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बुढ़ाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनन्द देव मिश्र की पुलिस टीम ने रविवार को हुई मुठभेड़ में एक वांछित शातिर वाहन चोर अभियुक्त को मेरठ करनाल हाईवे पर वाजिद के होटल के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सुशील सैनी पुत्र रामानन्द निवासी मौहल्ला पूर्वी पछाला थाना बुढ़ाना के द्वारा थाना बुढाना को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली गयी है। इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें 02 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।


बताया कि रविवार को अलसुबह थाना बुढ़ाना पुलिस मेरठ करनाल हाईवे पर चैकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मोटर साईकिल चोरी करने वाले गिरोह का सरगना किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए जंगल में जवाबी कार्यवाही की तो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गये बदमाश की पहचान अमित पुत्र सुरेश निवासी गांव लूम थाना छपरौली जनपद बागपत के रूप में हुई। अमित शातिर वाहन चोर है और गिरोह का सरगना बताया गया है। उसके खिलाफ बुढ़ाना सहित शामली और गाजियाबाद जिलों में भी मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित कुमार, सन्दीप कुमार, अभिषेक चौधरी और नन्द किशोर के अलावा हैड कांस्टेबल मनोज, हरीश कुमार, गजेद्र कुमार और अशफाक शामिल रहे। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ गजेन्द्र पाल सिंह और एसएचओ बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये थे।

Next Story