undefined

MUZAFFARNAGAR-बाइक सवार तीन लुटेरे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

काम्बिंग के दौरान सिखेडा पुलिस ने जंगल से दो बदमाशों को भी दबोचा, नगदी-जेवर के साथ ही अवैध हथियार भी बरामद

MUZAFFARNAGAR-बाइक सवार तीन लुटेरे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक घायल
X

मुजफ्फरनगर। गुरुवार देर रात सिखेड़ा पुलिस की बाइक सवार तीन लुटेरे किस्म के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों से मोबाइल, नगदी, बाइक और अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिखेड़ा पुलिस भिक्की बेहड़ा अस्सा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने बाइक दौड़ते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। सीओ मंडी रूपाली राय ने बताया घायल बदमाश की पहचान सुहेल निवासी सफीपुर पट्टी थाना बुढ़ाना के रूप में हुई है। पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए उसके दो साथी सचिन और पवित्र निवासीगण बेहड़ा थ्रू थाना भोपा को भी दबोच लिया। एसएचओ सिखेडा ने बताया कि इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले सिखेड़ा क्षेत्र में एक युवक को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए मोबाइल व नगदी लूटी थी। बदमाशों से लूटा गया मोबाइल, 2750 रुपये, बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Next Story