MUZAFFARNAGAR-शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
पुलिस कार्यवाही में एक वाहन चोर हुआ घायल, चोरी की आठ बाइक और दो स्कूटी बरामद
मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश पुलिस कार्यवाही के दौरान गोली लगने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही से चोरी की 08 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी सहित अवैध शस्त्र और वाहनों का अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष थाना शाहपुर के नेतृत्व में बुधवार की देर रात्रि में थाना शाहपुर पुलिस की बरवाला रोड पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 01 अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्तों को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। इन बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही के आधार पर चोरी के दस वाहन बरामद किये गये हैं। पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में आ रहे हैं। इस पर चैकिंग शुरू की गई तो बरवाला की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाई दिए, रुकने का इशारा किया गया तो अचानक पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की निय़त से फायर करते हुए भागने लगे।
इसके बाद इनको घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में टीटू उर्फ सागर पुत्र भगवानदास निवासी बहरामपुर थाना जानी मेरठ घायल हुआ है। जबकि इसके साथी सादिक पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बहरामपुर, शाहनवाज पुत्र सलाउद्दीन निवासी भोला मेरठ, शाहरुख पुत्र बिलाल निवासी ग्राम थिरोट थाना रोहटा मेरठ और मुन्ना पुत्र यासीन निवासी ग्राम भोला थाना जानी मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। शातिर बदमाश टीटू 14 मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। बताया कि ये सभी बदमाश शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय वाहन चोर प्रवृत्ति के अपराधी हैं, जिनके द्वारा जनपद गौतमबु( नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में वाहन चोरी की घटनाएं की गयी हैं। इनको पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक चौधरी, एसएसआई सुभाष यादव, एसआई गजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल महेंद्र चौधरी, प्रेम चंद शर्मा, कांस्टेबल शिवम यादव, )तिक कुमार, सोनू कुमार, अनिल कुमार और नितेश कुमार शामिल रहे।