ENCOUNTER--शातिर चोरों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल, पांच गिरफ्तार
नई मंडी पुलिस ने बरामद की चोरी की चार कार, एक वरना और तीन बलेनो शामिल
मुजफ्फरनगर। थाना नईमण्डी पुलिस के साथ हुई मुठभेड में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद चोरी की बड़ी वारदातों को खोलते हुए पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करते हुए चोरी की चार कार, अवैध असलाह और अन्य उपकरण बरामद किये हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नई मंडी पुलिस के गुडवर्क का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी पुलिस टीम केस ाथ चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक सफेद रंग की वरना कार बिना नम्बर प्लेट को बागोवाली कट पर रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रूके व पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये सिसोना रोड की तरफ भाग गये। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करते हुये सिसोना रोड रजवाहा पुलिया के पास खेत में उनको रोका गया तो इस पुलिस मुठभेड में घायल निजाम पुत्र आश मौहम्मद निवासी मौहन कालोनी लोनी रोड साहिबाबाद और दिपांशु पुत्र विपिन निवासी बछलोता रोड हापुड को पकड़ लिया गया। पुलिम काम्बिग में अनुज पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम सदल्लापुर थाना ईकोटेक तृतीय जनपद गौतमबु(नगर को गिरफ्तार किया गया।
इन बदमाशों के पास से अवैध असलहा के साथ ही एक गाडी वरना गाडी बिना नम्बर प्लेट व गाडी के लाॅक खोलने के उपकरण, मिनी लेपटाॅप एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताद के बाद इनकी निशानदेही पर चोर गिरोह के दूसरे बदमाश विशाल पुत्र अशोक निवासी ग्राम सदल्लापुर और आकाश ठाकुर पुत्र वाकुर सिंह निवासी मोहन नगर लोनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस गिरोह के पास से चोरी की गाडी 03 मारूति सुजुकी बलेनो कार बरामद की हैं। इनमें से एक कार 20 दिसम्बर को द्वारिकापुरी मौहल्ले से चोरी हुयी थी। दुसरी बलेनो कार बुलन्दशहर और तीसरी बलेनो कार पिलखुवा से चोरी की गई थी। इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिहं वर्मा, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह, विनीत मलिक, हैड कांस्टेबल सुमित त्यागी, रजनीश शर्मा, अमित कुमार, कांस्टेबल इरफान अन्नी, रोहित कुमार, कुलदीप कुमार, देवेन्द्र मैनी, हिमांशु मलिक और कैलाश कुमार मौजूद रहे।