undefined

MUZAFFARNAGAR-सोशल मीडिया पर छाये दबंगों का पुलिस ने उतारा भूत

वीडियो के आधार पर चिन्हित चार आरोपियों को पकड़कर हवालात पहुंचाया, थाने में अपनी गलती की माफी मांगने का वीडियो हुआ वायरल

MUZAFFARNAGAR-सोशल मीडिया पर छाये दबंगों का पुलिस ने उतारा भूत
X

मुजफ्फरनगर। शहर के खादरवाला मौहल्ला में शुक्रवार की रात्रि में बाइक सवार युवकों के दो गुटों में संघर्ष हुआ। इसमें पिटाई करने वाले पक्ष के युवकों ने इंस्टाग्राम पर भी वीडिया और टिप्पणी करते हुए दूसरे पक्ष के युवकों को गाली गलौच करते हुए धमकियां दी और अपनी करतूत का दबंगई के साथ पूरा बखान किया था। मारपीट का यह वीडियो शनिवार की सुबह जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पांच हमलावरों को चिन्हित किया, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया। अब सोशल मीडिया पर इन आरोपियों का थाने में माफी मांगने का वीडियो और हवालात में हाथ जोड़े खड़े रहने का फोटो वायरल हो रहा है।

थाना खालापार क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला में कुछ दबंग युवकों ने हमला कर कई लोगों के साथ मारपीट की और उनको घायल कर दिया था। विवाद पटाखा वाली बुलेट को लेकर हुआ था। शुक्रवार की रात में हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पहले खालापार पुलिस ने इस घटना को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन जब यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना और उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया तो खालापार पुलिस ने मामले में वीडियो की जांच करते हुए पांच हमलावर आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है।


खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात खादरवाला में मुख्य सड़क पर युवकों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना के प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें जमा हैदर पुत्र हसन अब्बास, मुजम्मिल पुत्र मुशब्बर हैदर, मोहसिन पुत्र मौहम्मद हनीफ और सलमान निवासीगण किदवईनगर शामिल हैं। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम कार्यवाही कर रही है। पुलिस की कार्यवाही के बाद खालापार थाने से इन आरोपियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, इसमें हाथ जोड़कर बारी बारी से आरोपी मारपीट की घटना को लेकर माफी मांग रहे हैं। आरोपी इस वीडियो में कह रहे हैं कि खादरवाला में उनके द्वारा जो लड़ाई की गई और उसकी वीडिया वायरल हुई, वो झगड़ा गलत था, उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था। वो अब ऐसे गैर सामाजिक कृत्य से खुद को दूर रखेंगे और इसके लिए माफी मांगते हैं। इसके साथ ही हवालात में बंद हाथ जोड़े खड़े चारों आरोपियों का एक फोटो भी खालापार पुलिस ने जारी करते हुए ऐसे युवकों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि गैर सामाजिक कृत्य और दबंगता दिखाने पर अंजाम क्या होगा।

Next Story