undefined

साइबर ठगी की शिकायत महिला के पुलिस ने वापस कराये 5.25 लाख रुपये

थाना जानसठ पुलिस को मौहल्ला हुसैनपुरा कस्बा व थाना जानसठ निवासी एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके साथ 5,25,000 रूपये की साइबर ठगी कर ली गई है।

साइबर ठगी की शिकायत महिला के पुलिस ने वापस कराये 5.25 लाख रुपये
X

मुजफ्फरनगर। लगातार जागरुकता के बावजूद भी लोग साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपनी कमाई को गंवाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगों ने एक महिला को अपने चंगुल में फंसाकर उसके बैंक खाते से मोटी रकम उड़ा ली। रकम साफ होने पर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों पर अंकुश लगाते हुए महिला के 5.25 लाख रुपये वापस कराने में सफलता अर्जित की।

जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क थाना जानसठ द्वारा एक पीड़ित महिला के साथ साइबर फ्रॉड कर उसके बैंक खाते से निकाले गये 5,25,000 रुपये उनके खातें में वापस कराये गये। एसपी देहात ने बताया कि थाना जानसठ पुलिस को मौहल्ला हुसैनपुरा कस्बा व थाना जानसठ निवासी एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके साथ 5,25,000 रूपये की साइबर ठगी कर ली गई है।

इसके सम्बन्ध में ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई। साइबर हेल्प डेस्क थाना जानसठ द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तथा सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया। गुरूवार को पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी कर निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशी 5,25,000 पीड़ित महिला के बैंक खाते में वापस कराये गये। अपना खोया पैसा वापस पाने पर महिला ने पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया। एसपी देहात ने अपील करते हुए कहा कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड या किसी भी प्रकार से धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल के नम्बर 9454401617 या निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें।

Next Story