MUZAFFARNAGAR-डेढ़ लाख के आठ स्मार्ट फोन पुलिस ने किये बरामद
शहर कोतवाली में सीओ सिटी ने लोगों को सौंपे उनके गुम हुए मोबाइल, चेहरों पर खिली मुस्कान
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने खोये हुए आठ स्मार्ट मोबाइल फोन को बरामद करते हुए उनके असली हकदारों तक पहुंचाने का काम किया है। बरामद किये गये इन मोाबइल फोन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। सीओ सिटी ने इन मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंपा तो अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर उनके चेहरों पर एक विजयी मुस्कान नजर आई।
जनपद मुजफ्फरनगर में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर के प्रभारी अक्षय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम मोबाइल फोन की रिकवरी हेतु लांच सेंट्रल इक्युप्मेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की सहायता से पोर्टल पर प्राप्त ट्रेसिबिलिटी डिटेल के आधार पर कुल 08 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,50,000 रूपये है। इन बरामद हुए मोबाइल फोन को पुलिस उपाधीक्षक नगर व्योम बिन्दल द्वारा थाना कोतवाली नगर पर उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अक्षय शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेन्द्र प्रजापति, अंकुल बिश्नोई और महिला कांस्टेबल मंजू शामिल रहे।