undefined

MUZAFFARNAGAR-खालापार में पुलिस ने रोके कूड़ा वाहन

लोगों की शिकायत के बाद एमआईटूसी कंपनी के पांच काम्पैक्टर और डंपर को रोककर निकाली गई चाबियां, कंपनी ने ईओ को लेटर लिखकर मांगा प्लांट तक जाने का रास्ता, पालिका ने की रात को कूड़ा उठान की व्यवस्था

MUZAFFARNAGAR-खालापार में पुलिस ने रोके कूड़ा वाहन
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के साथ ही एमआईटूसी कंपनी के लिए शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण कराना अब टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। खालापार में हादसे में मौत के बाद से बड़े कूड़ा वाहनों को खालापार के मार्ग से हटाने के लिए प्लांट तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को फिर से खालापार से गुजर रहे बड़े पांच कूड़ा वाहनों को लोगों ने पुलिस के सहयोग से रोककर उनकी चाबी निकाल ली और प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई कि पालिका ने भरोसे के बावजूद भी बड़े वाहनों का आवागमन बंद नहीं कराया है। वाहन रोके जाने पर कंपनी के अधिकारी ने मौके पर जाकर घंटों बाद वाहनों को पुलिस और पब्लिक के कब्जे से रिलीज कराया। इसकी जानकारी मिलने पर पालिका प्रशासन ने कंपनी को फिलहाल रात्रि में कूड़ा उठान के निर्देश दिये हैं, जिससे कंपनी भी पशोपेश में फंस चुकी है, क्योंकि ऐसा करने पर पूरे दिन शहर कूड़े और गंदगी से सड़ता नजर आयेगा।

29 जून को खालापार में पालिका के डंपर चालक से हुए हादसे में चरथावल निवासी एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद से ही पालिका और कंपनी के लिए शहरी क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को निस्तारण के लिए किदवईनगर प्लांट तक पहुंचाना टेढी खीर बन गया है। हादसे के दिन ही लोगों ने खालापार से कूड़ा वाहनों के आवागमन को रोकने की मांग की थी, जिसको लेकर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने खालापार से बड़े कूड़ा वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाते हुए रामपुरम और सूजड़ू से होते हुए विकल्प चुनने के आदेश दिये थे। रामपुरम में हाइट और साइड बैरियर के कारण बड़े वाहन नहीं गये और सूजडू से पक्का रास्ता नहीं मिला तो ईओ ने खालापार से ही बड़े कूड़ा वाहन ले जाने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी। इसके बाद से हंगामा बरपा हुआ है।


पालिका से अनुबंध के आधार पर डलावघरों से कूड़ा उठाते हुए किदवईनगर प्लांट तक ले जाने का कार्य कर रही एमआईटूसी सिक्योरिटी एण्ड फैसिलिटी प्रा. लि. कंपनी के पांच वाहनों को मंगलवार को एक बार फिर खालापार में रोक लिया गया। काम्पैक्टर और डंपर को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के सहारे पकड़ा और उनकी चाबियां निकाल ली। वाहन सड़क पर ही खड़े होने के कारण वहां यातायात भी अवरु( होने लगा। लोगों ने साफ कर दिया कि दिन में किसी भी सूरत में कूड़ा वाहन खालापार से नहीं जाने देंगे। खालापार चौकी प्रभारी ने भी वाहन चालकों को कड़ी नसीहत देते हुए कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इसके बाद चालकों ने कंपनी को रिपोर्ट की तो कंपनी के सेकेण्ड्री प्वाइंट इंचार्ज कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी लोग नहीं माने और पुलिस द्वारा भी बड़े कूड़ा वाहनों को खालापार से दिन के बजाये रात में ले जाने के लिए कहा गया। लोगों की ओर से बढ़ते विरोध को देखते हुए कुलदीप सिंह ने आश्वस्त किया कि खालापार से वाहन नहीं जायेंगे, तब कहीं जाकर लोगों ने वाहनों की चाबी वापस की। बाद में कुलदीप सिंह ने बताया कि कंपनी के द्वारा पालिका ईओ को लेटर लिखकर यह जानकारी मांगी है कि कूड़ा निस्तारण के लिए वाहनों को किस मार्ग से प्लांट तक ले जाया जाये, क्योंकि खालापार से वाहन ले जाने पर किसी भी दिन विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। मामला संवेदनशील बताते हुए उन्होंने कहा कि रोजाना कूड़ा निस्तारण होना है और करीब 36 से 40 डंपर कूड़ा प्लांट पर ले जाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वार्डों से 100 छोटी गाड़ियांे का कूड़ा कॉम्पैक्टर के माध्यम से निस्तारित किया जा रहा है। ऐसे में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। कुलदीप सिंह ने बताया कि रात्रि में कूड़ा उठान और निस्तारण के आदेश व्यवहारिक नहीं हैं, क्योंकि ऐसा करने पर पूरे दिन शहर के डलावघरों में गन्दगी और कूड़े के कारण बदहाल स्थिति बन सकती है। रात्रि में स्टाफ भी काम नहीं कर पायेगा।

वहीं पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार का कहना है कि किदवईनगर प्लांट तक पहुंचने के लिए बड़े वाहनों के लिए कोई विकल्प अभी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए ही खालापार के मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों को समझाने का प्रयास भी विफल हो रहा है। लोगों में आक्रोश को देखते हुए कंपनी को निर्देशित किया गया है कि वो रात्रि नौ बजे के डलाव घरों से कूड़ा उठान करते हुए रात्रि में ही बड़े वाहनों से खालापार के रास्ते प्लांट तक पहंुचाने का काम करें। जब तक विकल्प नहीं मिलता यही व्यवस्था रखी जायेगी। पालिका भी अपने बड़े वाहनों का आवागमन रात्रि में ही करने जा रही है।

रामपुरम गेट से हाइट बैरियर हटवाने की तैयारी, नहीं माने लोग तो होगी एफआईआर

मुजफ्फरनगर पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि ईओ के आदेश पर रामपुरम गेट वाले मार्ग का प्रयोग करने के लिए ही प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को भी पालिका की टीम को साथ रामपुरम गेट पर लगाये गये हाइट बैरियर को हटवाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर जुटे लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इस कारण हाइट बैरियर नहीं हटाया जा सका है। फिलहाल बड़े वाहनों का प्रयोग रात्रि में करने के साथ ही छोटे वाहनों से कूड़ा निस्तारण कराने के निर्देश कंपनी को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि हम रामपुरम वासियों को बातचीत से मनाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि बात नहीं बनती है तो कानूनी कार्यवाही कराते हुए हाइट बैरियर हटवाये जायेंगे, क्योंकि वो लोगों के द्वारा गैरकानूनी ढंग से लगवाये गये हैं। जो विरोध करेगा उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी। सारे मामले से ईओ और चेयरपर्सन को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खालापार में डंपर से हादसा करने के आरोपी चालक प्रदीप को हटा दिया गया है। प्रदीप पालिका में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत था।

Next Story