MEERAPUR-मतदान के दिन सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर
एसएसपी अभिषेक सिंह ने अपराध समीक्षा के दौरान मीरापुर उपचुनाव को लेकर दिए पुलिस अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था तथा मीरापुर विधानसभा उपचुनाव हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा के साथ ही कहा कि मतदान के दिन सोशल मीडिया पर पूरी तरह से सतर्क निगरानी रखी जाये, जो भी कुछ गलत चीज सोशल मीडिया पर चलायेगा, उसके साथ सख्ती से बर्ताव होगा। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ भी अभियान में तेजी लाने और महिला सम्बंधी अपराधों को लेकर संवेदनशील होकर कार्य करने पर जोर दिया।
एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण, महिला सुरक्षा, कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसएसपी द्वारा विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, अवैध शराब व शस्त्र निर्माण करने वालों के विरू( की गयी कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस- व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही की जानकारी की गयी।
उन्होंने गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र मे चुनाव के दौरान हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशों के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर लें। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस बल द्वारा प्रतिदिन केन्द्रीय शस्त्र पुलिसबल के साथ संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जाये तथा अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर पर केन्द्रीय पुलिस बल के साथ चौकिंग की जाये, संवेदनशील केन्द्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगायी जाये। सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही करने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरु( अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर अधि. के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले फरियादियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। उन्होंने डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसएसपी ने कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीड़भाड़ व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, चुनाव सेल प्रभारी व जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।