MUZAFFARNAGAR-प्रदूषण विभाग हुआ सक्रिय-कई उद्योगों पर लगाई सील
हॉट मिक्स प्लांट चलता पाये जाने पर टीम ने की कार्यवाही, फैक्ट्रियों और कोल्हुओं का किया औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता घटने तथा लगातार प्रदूषण बढ़ने के कारण सीएक्यूएम के द्वारा ग्रेप स्टेज-4 लागू कर दिये जाने के कारण तमाम व्यवस्था जनपद मुजफ्फरनगर में भी प्रभावित होने लगी हैं। डीएम की सख्ती के बाद मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों ने भी सक्रियता दिखाई और अलग अलग स्थानों पर चल रहे उद्योगों पर छापामार कार्यवाही करते हुए नियमों के खिलाफ चल रहे कुछ उद्योगों का संचालन बंद कराने के लिए उनको सील किया गया।
डीएम उमेश मिश्रा के आदेशों के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के द्वारा दो टीमों का गठन करते हुए उद्योगों का औचक निरीक्षण शुरू कराया गया है। पहली टीम में शामिल अवर अभियंता संध्या शर्मा ने एलए सर्वेश कुमार और एफए मौहम्मद आलम के साथ कई स्थानों पर चल रहे उद्योगों पर छापामार कार्यवाही की। जेई संध्या शर्मा ने बताया कि जौली रोड पर सिखरेडा गांव के पास त्यागी कंस्ट्रक्शन हॉट मिक्स प्लांट का संचालन होता पाया गया। जबकि वायु प्रदूषण के कारण कंस्ट्रक्शन वर्क पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में तत्काल ही कार्यवाही करते हुए इस हॉट मिक्स प्लांट को बंद कराया गया। जेई ने विभागीय टीम के साथ मिलकर यहां पर प्लांट की मशीनों को सील किया। इसके साथ ही देवबंद रोड पर मलीरा गांव से आगे स्थित शिव शक्ति हॉट मिक्स प्लांट और वहीं पर स्थित एकेवी कन्स्ट्रक्शन पर भी छापा मारा गया।
जेई संध्या ने बताया कि यहां पर हॉट मिक्स प्लांट बंद पाया गया, लेकिन भविष्य में इसके संचालन की संभावना को क्षीण करने के लिए दोनों प्लांट की सीलिंग की कार्यवाही की गई। इसके अलावा कुछ अन्य उद्योगों टायर फैक्ट्री, कोल्हु आदि को भी निरीक्षण किया गया। टायर फैक्ट्री बंद मिली तो कोल्हु संचालकों को भी नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया और पन्नी कचरा नहीं जलाने तथा खुले में कूड़ा या लकड़ी नहीं जलाने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी टीम ने जेई राधा गुप्ता के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही करते हुए उद्योगों का निरीक्षण किया। उनके साथ रवि प्रकाश सिंह जेआरएफ और अन्य कर्मचारी रहे। जेई राधा गुप्ता ने बताया कि चांदपुर मखियाली के पास स्थित प्लास्टिक पायरोलिसिस प्लांट संचालित पाये जाने पर टीम ने तत्काल ही प्लांट को बंद कराते हुए उसको सील किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर एनसीआर में ग्रेप स्टेज 4 के नियमों का पालन कराने को विभागीय स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा है। आज दो टीमों को लगाकर औचक निरीक्षण के दौरान कई उद्योग सील कराये गये हैं। कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए भी निगरानी की जा रही है। सरकारी विभागों को भी इसके लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए सूची मांगी गई है।