undefined

पाॅलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 सितंबर से

परीक्षा नकलविहीन व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न करने का प्रयास होगा

पाॅलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 सितंबर से
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पाॅलीटेक्निक काॅलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होगी। इसमें 50 सरकारी और 19 सहायता प्राप्त संस्थानों के करीब 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार आॅनलाइन प्रश्न पत्र केंद्रों तक भेजे जाएंगे।

धक शिक्षा परिषद के सचिव आरके सिंह ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न करने का प्रयास होगा। डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की मदद से पहली बार संस्थानों को आॅनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। जिसका प्रिंट निकालकर संस्थाएं छात्रों को वितरित करेंगी। सुरक्षा की दृदृष्टि से आधे घंटे पहले ही प्रश्नपत्रों को प्रिंट किया जाएगा।

Next Story