मोदी-योगी के राज में गरीब के बच्चे को मिला पब्लिक स्कूलः अनिल कुमार
यूपी के उत्कर्ष के आठ वर्ष का मेला सम्पन्न, युवाओं को मिला रोजगार, गरीब और पात्र हुए लाभान्वित, उद्यमी, व्यापारी व किसान सम्मानित
यूपी के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जोड़ी ने देश को विश्वास वाली सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज गरीब का बच्चा भी पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार पा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। केन्द्र और यूपी सरकारों की योजनाओं में बिना भेदभाव के पात्रों को प्राथमिकता देते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। कानून व्यवस्था बेजोड़ है, अपराधियों को यूपी से भागना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हित में भी बड़े काम किये हैं। आज समय से गन्ना भुगतान हो रहा है। प्रधानमंत्री किसानों को सम्मान निधि की सौगात दे रहे हैं।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशिल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की सरकारों में सनातन की रक्षा हुई है। विपक्ष जिस राम मंदिर आंदोलन को लेकर मजाक उड़ाता था, उस आंदोलन और उससे जुड़ी सनातन की भावना को मोदी व योगी की सरकारों ने सार्थक कर दिखाया। आज हम सभी की भावना के अनुरूप अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना है। महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन किया गया, लेकिन यहां भी विपक्ष के लोगों ने धर्म का उपहास उड़ाया। सहारनपुर में हम सभी की आराध्या देवी मां शाकुम्भरी के नाम पर यूनिवर्सिटी स्थापित कराने का काम सीएम योगी कर रहे हैं। महाभारतकाल के इतिहास को अपने आप में समेटने वाली भागवत पीठ शुकतीर्थ की पवित्र भूमि को विकास की गंगोत्री से डुबकी देने के लिए सीएम योगी ने शुकतीर्थ विकास परिषद् का गठन किया। यहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए सौ करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया।
सम्बोधन के उपरांत दोनों मंत्रियों ने घरौनी वितरण, स्वनिधि, वृ(ावस्था एवं विधवा पेंशन, पीएम आवास, उज्जवला योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के पात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनको लाभान्वित किया गया। इससे पूर्व दोनों मंत्रियों ने डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी डीआईजी अभिषेक सिंह के साथ मेला परिसर में लगाई गई विभिन्न योजनाओं और विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आयोजन की सराहना की। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आज तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया है। इसमें युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला आयोजन किया गया। वहीं सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पात्रों को लाभ वितरण के साथ ही पात्रों को विभागीय स्टॉल्स पर योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके आवेदन भी स्वीकार किये गये हैं। इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री अनिल कुमार व कपिल देव के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन डॉ. सुभाष शर्मा, सभासद मनोज वर्मा, मोहित मलिक सहित अन्य भाजपा नेता तथा आम जनमानस उपस्थित रहा।