undefined

गर्भवती पत्नी और बेटी की हत्या कर पहुंच गया थाने

बताया जाता है कि आरोपी युवक पहले भी तीन शादियां कर चुका है। उसके व्‍यवहार से परेशान होकर दो पत्नियों उसे छोड़कर चली गई थी। बागपत के गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम हेयर कटिंग का कार्य करता है। बताया गया कि गुलफाम कैंसर से ग्रस्त है।

गर्भवती पत्नी और बेटी की हत्या कर पहुंच गया थाने
X

बागपत। कैंसर पीडित युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और कोतवाली पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया तथा मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना देर रात की है। बताया जाता है कि आरोपी युवक पहले भी तीन शादियां कर चुका है। उसके व्‍यवहार से परेशान होकर दो पत्नियों उसे छोड़कर चली गई थी। बागपत के गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम हेयर कटिंग का कार्य करता है। बताया गया कि गुलफाम कैंसर से ग्रस्त है। उसने तीन निकाह किए। पहली पत्नी आसमा के बच्चा पैदा नहीं हुआ। कैंसर ग्रस्त होने का पता चलने पर आसमा अपने पति गुलफाम को छोड़कर चली गई थी। गुलफाम ने दूसरा निकाह महिला रेशमा से किया। उसके एक बेटी आयत पैदा हुई। थोड़े दिन बाद रेशमा अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई थी। करीब डेढ़ साल पहले गुलफाम ने तीसरा निकाह महिला मुस्कान मोहल्ला ईदगाह मुरादाबाद (गाजियाबाद) से किया था। मुस्कान फिलहाल गर्भवती थी। रविवार रात मुस्कान और गुलफाम का किसी बात पर घरेलू विवाद हो गया। इसी के चलते गुलफाम ने पत्नी मुस्कान व चार वर्षीय बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद कोतवाली पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मंगल सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा मां बेटी के शवों को कब्जे में लिया गया। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि घरेलू विवाद में गुलफाम ने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या की है।

Next Story