undefined

रेलवे स्टेशन मंदिर के पुजारी ब्रजवासी का निधन, मंत्री ने जताया शोक

आकस्मिक निधन हो जाने की खबर ने सभी धर्म प्रेमियों को दुखी कर दिया।

रेलवे स्टेशन मंदिर के पुजारी ब्रजवासी का निधन, मंत्री ने जताया शोक
X

मुजफ्फरनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास बने मन्दिर के पुजारी का नए साल के पहले ही दिन आकस्मिक निधन हो जाने की खबर ने सभी धर्म प्रेमियों को दुखी कर दिया। इसके साथ ही धर्म प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। आज सवेरे उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई, जिसमें पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की और अंतिम संस्कार क्रिया में शामिल रहे।


मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित श्री राधा कृष्णा मंदिर के पुजारी पंडित ब्रजभूषण ब्रजवासी का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। उनके गोलकगमन की सूचना पर धर्म प्रेमियों में शोक का वातावरण बन गया। भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पहुँचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान वहां पर पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी गहरा शोक जताया और दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को भी ढांढस बंधाया। दोपहर के समय श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Next Story