undefined

नए सड़क कानून का विरोध...चालकों ने किया चक्का जाम, कई जिलों में यातायात बाधित

नए सड़क कानून का विरोध...चालकों ने किया चक्का जाम, कई जिलों में यातायात बाधित
X

कानपुर। भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के लागू होने पर ट्रांसपोर्ट यूनियन और टैक्सी यूनियन के चालकों में आक्रोश हैं। इसके विरोध में ट्रक और रोडवेज चालक सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने सड़क और डिवाइडर पर आड़े-तिरछे ट्रक खड़ा कर जाम लगा दिया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जा रहे लोगों को उतरकर जाम को पार करना पड़ा। इस दौरान ड्राइवरों ने जमकर नारेबाजी की और कानून वापस लेने की मांग उठाई। उनका कहना है कि सरकार नए कानून में ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ दुर्घटना होने पर 10 साल की कैद और सात लाख रुपये जुर्माना लगाने का कानून लाई है। जानकारी के अनुसार, कानपुर समेत आसपास के कई जिलों जैसे हमीरपुर, कानपुर देहात, जालौन आदि में चालकों के विरोध के कारण यातायात ठप पड़ गया है। कानपुर में ट्रक चालकों के विरोध के कारण कानपुर से दिल्ली हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। कई ट्रेवल्स बसें भी फंसी हुई हैं। रनियां तक ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कानपुर नगर से देहात लाइन पर किसान नगर हाईवे पर ट्रक खड़ा कर सैकड़ों ड्राइवर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, शहर में आटो वालों की हड़ताल से आम लोगों पर असर पड़ा है। लोग पैदल जाने को मजबूर हैं। भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रनियां के राजेंद्र चैराहा के पास जाम लगा दिया। इससे राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं। जाम लगने से कानपुर इटावा, कानपुर झांसी हाईवे पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। कानपुर से जिला मुख्यालय आने वाले कर्मचारी फंसे है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा रहे है। भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के विरोध में रोडवेज चालकों ने सोमवार सुबह से बस अड्डे पर प्रदर्शन किया। हमीरपुर बस स्टैंड चैराहे पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नए कानून का वापस लेने की मांग की। चालक अरविंद सिंह ने कहा कि नए कानून से वाहन चालक पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे। इसलिए सरकार को चाहिए वह शीघ्र इस कानून को वापस ले। इस दौरान चालकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नए सड़क कानून के खिलाफ जालौन जिले में भी ट्रक और बस ड्राइवर सड़क पर उतर आए। उन्होंने सड़क और डिवाइडर पर आड़े-तिरछे ट्रक खड़ा कर जाम लगा दिया। इससे सात किलोमीटर तक दोनों साइड एम्बुलेंस समेत कई गाड़ियां फंसी रहीं। पुलिस के पहुंचने पर नोकझोंक हुई। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जा रहे लोगों को उतरकर जाम को पार करना पड़ा। ट्रक यूनियन के बैनर तले ड्राइवरों ने जमकर नारेबाजी की और कानून वापस लेने की मांग उठाई।

Next Story