पंजाब के जेलमंत्री सुखविंदर रंधावा ने गोपनीय लखनऊ यात्रा में मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की
सूत्रों की मानें तो श्री रधांवा के साथ दो आईएएस और सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। इन लोगों की अगवानी अब्बास नकवी, सईद अनवर और डालीबाग निवासी आसिफ खान ने की। गोपनीय तरीके से वे कई जगह गए और मुख्तार के करीबियों के साथ गोपनीय वार्ता के बाद वापस लौट गए।
लखनऊ। पंजाब की जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने के आरोपों में घिरी पंजाब सरकार के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा एक गोपनीय अभियान पर लखनऊ पहुंचे और उन्होंने मुख्तार के परिजनों से भेंट की।
बताया गया है कि पंजाब के जेल मंत्री एक पांच सितारा होटल में रूके और बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिजनों तथा कुछ खास गुर्गो से मिलकर वापस रवाना हो गए। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोई सरकारी प्रोटोकाल लिए और सरकार को सूचना दिए बिना ही रणधावा यहां आए। 12 मार्च को लखनऊ आए और 13 मार्च को अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हो गए।
अंसारी इस वक्त पंजाब की जेल में बंद है और उसे यहां लाने के लिए यूपी लाने के लिए योगी सरकार के प्रयासों का पंजाब सरकार विरोध कर रही है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने भी हस्तक्षेप किया है। मुख्तार को यूपी न भेजने की बजाए पंजाब के जेल मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में देखे गए हैं। उनके साथ दो आईएएस अफसर भी मौजूद रहे। वे चुपके से राजधानी लखनऊ आये और इसकी जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व सरकार को नहीं दी और न ही सरकारी प्रोटोकाॅल लिया। सूत्रों की मानें तो श्री रधांवा के साथ दो आईएएस और सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। इन लोगों की अगवानी अब्बास नकवी, सईद अनवर और डालीबाग निवासी आसिफ खान ने की। गोपनीय तरीके से वे कई जगह गए और मुख्तार के करीबियों के साथ गोपनीय वार्ता के बाद वापस लौट गए। मुख्तार की टीम 12 मार्च को लेने के लिए एयरपोर्ट भी गई थी। इसके बाद उन्होंने होटल में मुख्तार के परिवार से मुलाकात की है। जेलमंत्री को मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य अब्बास कार में बैठाकर लाया।