नौ दिसम्बर तक जेल में ही रहेंगे कादिर के भतीजे शाहनवाज और सद्दाम
जीएसटी छापा प्रकरण के विवाद में गिरफ्तार पूर्व विधायक शाहनवाज राणा वे सद्दाम राणा की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राणा की राणा स्टील इंडिया प्रा. लि. पर गुरूवार को जीएसटी के छापे के दौरान हुए विवाद के मामले में गिरफ्तार कादिर राणा के दोनों भतीजों पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और सद्दाम राणा की जमानत पर फैसला शुक्रवार को टल गया है। अब मामले में सुनवाई नौ दिसम्बर को होगी और तब तक दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में रहना होगा।
गुरुवार को जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम ने राणा स्टील पर छापा मारा था, जहां दिन भर काफी विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, उनके भतीजे सद्दाम राणा समेत पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने पूर्व सांसद की दोनों बेटियों को कल ही जमानत दे दी थी। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और उनके भतीजे सद्दाम राणा को जेल भेज दिया गया था,
आज जिला जज अजय कुमार की अदालत में दोनों की जमानत याचिका पेश हुई जिसे जिला जज ने अपर जिला जज प्रथम गोपाल उपाध्याय की अदालत में भेज दिया, वहां पर सुनवाई के दौरान अगली तिथि नौ दिसम्बर नियत की गई है, तब तक शाहनवाज राणा और सद्दाम राणा को जेल में ही न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गये हैं। इसके अलावा बिजली चोरी के मामले में भी आज अपर जिला जज चतुर्थ कनिष्क कुमार सिंह की अदालत में भी शाहनवाज राणा का एक मामला पेश हुआ। जिसमें जाकिर राणा की जमानत याचिका को तो अदालत ने मंजूर कर दिया है वही शाहनवाज राणा की अंतरिम जमानत बढ़ा दी है, लेकिन जीएसटी वाले मुकदमे के कारण शाहनवाज राणा को अपने चेचेरे भाई सद्दाम के साथ नौ दिसम्बर तक जेल में ही रहना होगा। नौ दिसम्बर को उनकी जमानत याचिका पर क्या सुनवाई होती है, यह अभी भविष्य के गर्भ में हैं।