undefined

बारिश का कहरः 5 की मौत, सीएम योगी का बाराबंकी दौरा रद्द

पेड़, दीवार गिरने और करंट उतरने की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस बीच तेज बारिश के चलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बाराबंकी दौरा निरस्‍त हो गया है।

बारिश का कहरः 5 की मौत, सीएम योगी का बाराबंकी दौरा रद्द
X

लखनऊ। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। पेड़, दीवार गिरने और करंट उतरने की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस बीच तेज बारिश के चलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बाराबंकी दौरा निरस्‍त हो गया है।

सूत्रों के अनुसार लखनऊ समेत कई जिलों में जगह-जगह जलभराव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने भी सड़क पर पानी लगा दिख रहा है। बाराबंकी के ढेमा गांव में लगातार बारिश के चलते बुधवार की एक कच्‍ची दीवार गिर गई। इसके मलबे के नीचे से आज सुबह पिता-पुत्र का शव मिला। सीतापुर के नवाबपुर गांव में भी पक्‍की दीवार ढहने से एक बच्‍चे की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। अमेठी के लुगरी में भी कच्‍ची दीवार गिरने से उनके मलबे में दबकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। रायबरेली के टिकरिया गांव में दीवार गिरने से एक महिला की जान चली गई। रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों जाम लगा रहा। बगल से निकलने के चक्कर मे एक टूरिस्ट बस दलदल में फंस गई। भारी बारिश के चलते रायबरेली और अयोध्या में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Next Story