undefined

राजपूत महासभा ने की सपा सांसद की निंदा, राणा सांगा को बताया महान

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, कहा-समाज से माफी मांगे अखिलेश यादव

राजपूत महासभा ने की सपा सांसद की निंदा, राणा सांगा को बताया महान
X

मुजफ्फरनगर। सपा सांसद के द्वारा राणा सांगा को लेकर दिये गये बयान के विरोध में बुधवार को राजपूत महासभा के द्वारा प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर राजपूत समाज ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से माफी मांगने और अपनी पार्टी के सांसद पर कार्यवाही की मांग की है।

राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. राजेन्द्र सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में बुधवार को समाज के सैंकड़ों लोग हाथों में बैनर और नारे लिखी तख्तियां लेकर डीएम कार्यालय पर जुलूस के रूप में पहुंचे। ये लोग सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारे लगाते हुए आक्रोश प्रकट कर रहे थे। प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा गया। इसमें सपा सासंद रामलीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी पर रोष प्रकट करते हुए उनकी सदस्यता रद कर जेल भेजने की मांग की गयी। ज्ञापन में कहा गया कि भारत वर्ष के मेवाड़ राजवंश में अनेक ऐसे महान पराक्रमी यो(ा राजा हुए, जिन्होंने भारत पर आक्रमण करने वाले तथा मुस्लिम आक्रान्ताओं को यु( में ललकारा और हराया। राणा सांगा भी इनमें शामिल हैं। उन्होंने इब्राहिम लोदी व बाबर को यु( में हराया। जिसका उल्लेख खुद बाबर ने अपने बाबरनामा में किया।


बाबरनामा में इस घटना का भी उल्लेख है कि बाबर को पंजाब के गर्वनर दौलत खान व इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खान ने इब्राहिम लोदी पर आक्रमण करने हेतु भारत बुलाया था। राणा सांगा जीवन भर भारत मां की रक्षा के लिए लड़ते रहे। ऐसे महापुरूष पराक्रमी यो(ा को अपमानित करने का काम समाज वादी पार्टी राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा किया गया जो निदंनीय है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार अर्थात बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। राजपूत समाज ने मांग करते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आरोपी सांसद रामजीलाल सुमन को तुरन्त पार्टी से निष्कासित करें और समाज से माफी मांगे। प्रदर्शन में मख्य रूप से ठा. राजेन्द्र पुण्डीर के साथ दिनेश पुण्डीर, डॉ. देवेन्द्र पुण्डीर, नीरज सिंह, राहुल सिंह, नीरज सोलंकी, भीष्म सिंह पुण्डीर, ठा. रामफल सिंह, योगेश ठाकुर, राहुल पुण्डीर, पुरूषोत्तम, मुकेश, संजीव, राकेश सिसौदिया, सुभाष चौहान, अमित पुण्डीर, अग्रीस राणा, अंकुर राणा, श्रवण सोम आदि शामिल रहे।

Next Story