undefined

राकेश टिकैत ने टीम बीकेयू से मांगा छह माह का रिपोर्ट कार्ड

प्रयागराज किसान कंुभ से पहले प्रदेश से जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से मांगी गई प्रगति रिपोर्ट, प्रयागराज में भाकियू का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा संगठनात्मक समीक्षा, 7 जनवरी को खतौली में होगी किसान पंचायत

राकेश टिकैत ने टीम बीकेयू से मांगा छह माह का रिपोर्ट कार्ड
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने संगठन को नई धार देने और आगामी दिनों में आंदोलन को नये सिरे से खड़ा करने के लिए अब अपनी ही टीम से कामकाज और संघर्ष का पूरा रिपोर्ट कार्ड तलब किया है। संगठन के प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के प्रमुख पदाधिकारियों और टीम को अपना अपना प्रगति रिपोर्ट कार्ड केन्द्रीय कार्यालय में जमा कराने के निर्देश जारी किये गये गये हैं। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर प्रयागराज में प्रस्तावित किसान कुंभ में समीक्षा की जायेगी।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने मंगलवार को किसान कुंभ प्रयागराज के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश इकाईयों, क्षेत्रीय, मंडल और जिला इकाईयों के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष तथा प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसान कुंभ प्रयागराज में राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष संगठनात्मक समीक्षा की जायेगी। इसके लिए सभी पदाधिकारियों से अपने अपने कार्यक्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट 10 जनवरी तक केन्द्रीय कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है। इसमें हरिद्वार में 16 जून से आयोजित किये गये किसान कुंभ के बाद से आज तक यानि छह माह में किये गये कार्यों का ब्यौरा मांगा गया है। इस दौरान पदाधिकारियों को यह भी बताना होगा कि उनके द्वारा कितने प्रदर्शन किये गये और ज्ञापन दिये। क्षेत्रीय व जिला स्तर पर संगठन का कितना विस्तार हुआ, तहसील व ब्लॉक स्तर पर कमेटियों का गठन, सदस्यता अभियान में पदाधिकारियों ने कितने सदस्य बनाये गये उनकी सूची भी मांगी गयी है। इसके साथ ही पदाधिकारियों से सामाजिक क्रियाकलाप में महिला, युवा उत्थान के लिए किये गये कार्य, रक्तदान, खेलकूद आयोजन, सामूहिक विवाह में योगदान, कंबल वितरण आदि को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गयी है।

सात जनवरी को खतौली तहसील का घेराव, राकेश करेंगे पंचायत


भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि संगठन की समीक्षा प्रयागराज में आयोजित होने वाले किसान कुंभ के दौरान होगी। यह आयोजन 16, 17 व 18 जनवरी को किया जा रहा है। इसमें बीते छह माह के कार्यों के लिए रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आवारा पशु, गन्ना मूल्य, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू द्वारा किसानों के साथ 07 जनवरी को तहसील खतौली का घेराव करते हुए पंचायत की जायेगी। इसमें राकेश टिकैत भी मुख्य रूप से शामिल होंगे।

दो जिलाध्यक्षों का बढ़ाया मान, अब संगठन में मिली नई कमान


भारतीय किसान यूनियन में दो जिलों के अध्यक्षों को पश्चिमी प्रदेश कमेटी में प्रमोट किया गया है। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल शर्मा ने मनोनयन पत्र जारी किये हैं। इसमें जिलाध्यक्ष बिजनौर और शामली को क्षेत्रीय कमेटी में नयी जिम्मेदारी देते हुए पदीय कमान दी गयी है। बिजनौर जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह निवासी गांव बागड़पुर ब्लॉक चांदपुर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महासचिव और जिलाध्यक्ष शामली कपिल खाटियान को एनसीआर उत्तर प्रदेश में महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।

Next Story