MUZAFFARNAGAR-मानसिक रूप से अक्षम नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने घटना के सम्बंध में बताया कि ग्राम नगला पिथौरा में एक मानसिक रूप से अक्षम नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई
मुजफ्फरनगर। एक मानसिक रूप से अक्षम नाबालिग के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जहां पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से अक्षम एक नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने घटना के सम्बंध में बताया कि 29 मार्च को थाना तितावी पुलिस को ग्राम नगला पिथौरा में एक मानसिक रूप से अक्षम नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर उच्चाधिकारी एवं थानाध्यक्ष तितावी मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पाया कि अभियुक्त सचिन पुंडीर पुत्र अमरेश निवासी ग्राम नगला पिथौरा थाना तितावी द्वारा ग्राम नगला पिथौरा निवासी एक मानसिक रूप से अक्षम नाबालिग लड़की के साथ जंगल में दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है। थाना तितावी पुलिस द्वारा पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा गया है जहाँ पर पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है। थाना तितावी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।