खतौली चेयरमैन शाहनवाज को राहत, संभाला चार्ज
अधिकार सीज किए जाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर शासन के आदेश पर रोक, अधिकार हुए बहाल
मुजफ्फरनगर। खतौली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शाहनवाज लालू को अधिकार सीज के मामले में राहत मिली है। नगर विकास अनुभाग-2 ने अधिकार सीज के मामले में न्यायालय के अगले आदेश या निर्णय आने तक रोक लगा दी है। इससे चेयरमैन के अधिकार बहाल हो गए हैं। दोपहर बाद उन्होंने पालिका कार्यालय पहुंचकर शासन के आदेश पर अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वो बिना भेदभाव के खतौली नगर के रूके हुए विकास को रफ्तार देने का काम करेंगे।
मोहल्ला मिट्ठुलाल निवासी शाहनवाज लालू ने रालोद के सिंबल पर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीता था। 26 मई को शपथ ग्रहण के बाद उनके विरु( कांग्रेस उम्मीदवार रहे जमील अहमद अंसारी, निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णपाल सैनी ने शिकायत दी थी। जिसमें कहा था, कि हाजी शाहनवाज लालू ने मूल जाति छिपाकर धोखाधड़ी से पिछड़े वर्ग में कलाल जाति का प्रमाण-पत्र बनवाकर चुनाव लड़ा है। इसको लेकर जिला स्तरीय एवं मंडलायुक्त ने जांच कर चेयरमैन के विरु( कार्रवाई के लिए शासन को अवगत कराया था। दिसंबर माह में शासन ने चेयरमैन के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए थे, जबकि पालिका में एसडीएम खतौली को प्रशासक नियुक्त किया गया। सोमवार को नगर विकास अनुभाग-2 द्वारा जारी एक आदेश प्रसारित हुआ। जिसमें चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू को प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने तथा अगले आदेश या निर्णय आने तक शासन ने अधिकार सीज के मामले में राहत दी है। शासन ने पूर्व में अपने आदेश पर स्थगित रख लिया है। चेयरमैन के विरु( राहत रालोद एवं भाजपा का आपस में गठबंधन होने से जोड़कर देखा जा रहा है।
खतौली चेयरमैन शाहनवाज लालू ने दोपहर बाद शासन के आदेशों के तहत पालिका कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शासन के आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त होने के बाद उनको चार्ज ग्रहण कराया गया है। इस दौरान पालिका चेयरमैन शाहनवाज ने कहा कि नगरपालिका मे तैनात तमाम कर्मचारियों का एक करोड़ 80 लाख रूपये का भुगतान जल्द से जल्द कराये जाने के साथ ही नगरपालिका क्षेत्र के गणेशपुरी मंे बनी 28 दुकानों में से 8 दुकानें आवंटित की गईं थी। बाकी 20 दुकानों पर अवैध कब्जाधारियों का कब्जा हटवाने का काम पालिका जल्द शुरू करने जा रही है। चेयरमैन शाहनवाज लालू ने शासन के आदेश का दावा करते हुए खुशी जताई है। उनका कहना है कि यह हक की जीत है। उनके खिलाफ गुमराह करते हुए झूठे मामलों में माहौल बनाया गया था।