जनता का सम्मान सर्वोपरि, सड़क से संसद तक करूंगा संघर्षः हरेन्द्र मलिक
लोकसभा आश्वासन समिति का सभापति बनने पर सांसद हरेंद्र सिंह मलिक का सपा कार्यालय पर हुआ अभिनन्दन
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयासों से मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक को लोकसभा की आश्वासन समिति का सभापति बनाए जाने पर सपा कार्यालय पर बुधवार को आयोजित सभा में उनका स्वागत करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया गया।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व सांसद हरेंद्र मलिक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो भी सम्मान मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद के रूप में मिल रहा है, वह क्षेत्रीय जनता कि हिंदू मुस्लिम एकता का सम्मान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को लेकर चुप नहीं रहेंगे तथा सड़क हो या संसद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्रीय जनता के काम तथा सम्मान है। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न व अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगातार सम्मान देने पर आभार जताया तथा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सपा अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
सभा की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा मुजफ्फरनगर की जनता को सम्मान देने के रूप में सांसद हरेंद्र मलिक को दिया जा रहा सम्मान कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता व सक्रियता को बढ़ाने का काम करेगा। राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने भारी संख्या में आए लोगों का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा की विनाशकारी राजनीति से जनता परेशान हो गई है। भाजपा की सरकार में किसान मजदूर नौजवान तथा महिलाओं की सुविधा के लिए कोई बात नहीं की जाकर उनको नफरत का एजेंडा चलाकर वास्तविक मुद्दों को दबाया जा रहा है। संचालन जिला महासचिव विकल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
सभा को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व मंत्री महेश बंसल, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, नौशाद अहमद, विनय पाल, जसवीर वाल्मीकि, सोमपाल सिंह कोरी, शमशेर मलिक, अमीर कासिम एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह नीटू, चौधरी ओमपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन अमलेश शर्मा, सैयद अली अब्बास काजमी, देवेंद्र सिंह खालसा, तहसीन मंसूरी, धनवीर कश्यप, डा. अविनाश कपिल, सादिक चौहान, सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, सत्यवीर त्यागी, इमरोज पायलट, चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी अजय कुमार, रमेश चंद शर्मा, ठाकुर राजेंद्र सिंह, सपा नेता सत्येंद्र पाल, रोहित चौधरी, सर्वेंद्र राठी, सतीश गुर्जर, उमेश त्यागी, राशिद मलिक, टीटू पाल रमन आदि मौजूद रहे।