undefined

महिला सुरक्षा की मांग लेकर धरने पर बैठी क्रांतिकारी शालू सैनी

लावारिसों की वारिस ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, देश में महिलाओं के साथ हुई रेप की घटनाओं पर जताया आक्रोश, खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र

महिला सुरक्षा की मांग लेकर धरने पर बैठी क्रांतिकारी शालू सैनी
X

मुजफ्फरनगर। महिलाओं के हित के लिए देश भर में कार्य कर रहे संगठन साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को बलात्कार जैसी घिनौनी घटना के अपराधी को फांसी की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित मांग पत्र लिख कर भेजा।

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया और जोरदार नारेबाजी की सभी कोलकाता के साथ साथ देश के तमाम हिस्से में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर अक्रोशित थे। शालू सैनी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 6 माह की बच्ची से लेकर 60 साल की बुजुर्ग महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। आज माता पिता अपनी बेटी की रक्षा के लिए रात दिन परेशान हैं और ये बलात्कारी दरिंदे रोज कोई न कोई घटना कर रहे हैं।

इसीलिए हम सब आज इन बेटियों की सुरक्षा की आवाज उठाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेज रहे है कि इस घिनौने अपराध को रोकने के लिए सशक्त कदम उठाया जाए और सख्त कानून बनाया जाए। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा एक विशाल देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें रेप के खिलाफ सख्त कानून की मांग को लेकर एक लाख से अधिक लोगों का हस्ताक्षर कराके मांग पत्र प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा। धरनास्थल पर मौजूद सैकड़ों महिलाओं ने एक सुर से मांग की कि बलात्कार जैसे घृणित अपराध की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और 6 महीने के अंदर ही अपराधी को सजा दी जाए।

ऐसे अपराधी को फांसी की ही सजा दी जानी चाहिए, उपस्थित सभी लोगो ने संस्था द्वारा चलाए जाने वाले हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का भी का भी संकल्प लिया। शालू सैनी को लावारिसों की वारिस के रूप में भी पहचाना जाता है, उनके द्वारा हजारों लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से राजू सैनी महासचिव साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट, मंगलेश प्रजापति, प्रवेंदर दहिया, खनक गुप्ता, मुकुल गोयल, पूनम सैनी, पूनम शर्मा, साक्षी सैनी, गीता ठाकुर, रेनू चौधरी, सीमा गोयल, पिंकी चौधरी, अलका चौधरी, गीता गुज्जर, रजनी शर्मा, रविता चौधरी, शालू चौधरी, अंजू सैनी, राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त हिंदू मोर्चे से डा. योगेंद्र शर्मा, बिट्टू सिखेड़ा, राजेश कश्यप, बसंत कश्यप, डा. आचार्य सत्यपाल, तन्नू सैनी, राजेश सैनी, सुमित और अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

Next Story