भाजपा के लेटर पैड पर शिकायत कर रही रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल, कहा-प्रशासन निष्पक्ष नहीं
आरओ को शिकायत कर पूर्व सांसद कादिर राणा पर लगाया फर्जी मतदान करवाने का आरोप, कहा-पुलिस उनकी शिकायत नहीं सुन रही
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने पुलिस और प्रशासन पर निष्पक्ष नहीं रहने के आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र में सपा प्रत्याशी के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा फर्जी वोटिंग करा रहे हैं और बूथों पर पीठासीन अधिकारी तथा पुलिस फोर्स वोटरों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। रालोद प्रत्याशी होने के बावजूद पूर्व विधायक मिथलेश पाल आयोग, पुलिस और जिलाधिकारी को भाजपा के लेटर पेड पर शिकायत कर रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके पक्ष में अभी तक रालोद नेताओं की ओर से कोई भी शिकायत करने का मामला प्रकाश में नहीं आया है।
पुलिस अधिकारी व पीठासीन अधिकारी का रवैया ठीक नहीं है जो अपशब्दों व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं इस लोकतंत्र में मान्य नही है@muzafarnagarpol @RLDparty @DmMuzaffarnagar @myogiadityanath @ECISVEEP @BJP4India @BJP4UP
— Mithlesh Pal (@mithleshpalmla) November 20, 2024
मिथलेश पाल ने अपने एक्स अकाउंट पर कई शिकायत निर्वाचन आयोग और स्थानीय पुलिस प्रशासन को की हैं। इनमें रालोद प्रत्याशी मिथलेश ने आरोप लगाया कि मीरापुर सीट पर हो रहे उप चुनाव में पुलिस अधिकारी व पीठासीन अधिकारी का रवैया ठीक नहीं है जो अपशब्दों व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, ऐसा इस लोकतंत्र में मान्य नही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मीरापुर विधानसभा उप चुनाव के दौरान गांव सिकंदरपुर बूथ संख्या 34, 36, 47, 20, 95, 195 में पीठासीन अधिकारी व पुलिस बल द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है और उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। रालोद प्रत्याशी मिथलेश ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के द्वारा ककरला गांव मंे बूथ नम्बर 94, 95, 96 पर हिंदू युवकों को वोट डालने से रोका जा रहा है।
मीरापुर विधानसभा के बूथ संख्या 32 गांव बेलडा के प्राथमिक पाठशाला के कमरा नम्बर 2 में पीठासीन अधिकारी के द्वारा उनके वोटरों को वोट नहीं डालने देने के भी आरोप लगाये हैं। मिथलेश पाल द्वारा एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वो मीरापुर उपचुनाव के दौरान मतदान व्यवस्था को देखने के लिए भ्रमण कर रही है, इसमें पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था से यही आभास हो रहा है कि यहां पर पुलिस के लचीले पन के कारण शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान नहीं हो पायेगा। उन्होंने भाजपा के लेटर पेड पर रिटर्निंग ऑफीसर के नाम लिखे गये पत्र में कहा है कि उनकी विपक्षी प्रत्याशी सुम्बुल राणा रसूखदार और दबंग प्रत्याशी है।
विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य ग्राम सिकंदरपुर, मीरापुर, वलीपुरा आदि में फर्जी मतदान कराने के लिए सपा प्रत्याशी के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा के द्वारा बाहरी लोगों को बुलाया गया है और उनके फर्जी आईडी तैयार कराई जा रही है। वो लोग इसके लिए मरने मारने को उतारू हो रहे हैं। खून खराब भी हो सकता है। पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने फर्जी मतदान रोके जाने की मांग की है। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल के द्वारा सभी शिकायत भाजपा के ही लेटर पेड से करने को लेकर भी मामला चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि वो वर्तमान में भाजपा में ही हैं, भाजपा के रास्ते ही उनको रालोद के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा गया है।