undefined

मोरना में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल का चुनाव कार्यालय खुला

भाजपा और रालोद के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने की सभा में शिरकत, कहा-मिथलेश को जीत दिलायेगी मीरापुर की जनता

मोरना में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल का चुनाव कार्यालय खुला
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल का सोमवार को मोरना में चुनाव कार्यालय खोला गया। इस दौरान आयोजित सभा में भाजपा और रालोद के तमाम नेताओं ने शिरकत करते हुए मिथलेश पाल की जीत के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि मीरापुर क्षेत्र की जनता सीधी और सरल स्वभाव वाली मिथलेश पाल के पक्ष में ही जनादेश देने का काम करेगी।

मीरापुर सीट पर उपचुनाव में राजग गठबंधन में रालोद की ओर से पूर्व विधायक मिथलेश पाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इस क्षेत्र से मिथलेश पाल रालोद के टिकट पर ही 2009 में विधायक चुनी गई थी और इसके बाद रालोद ने लगातार दो विधानसभा चुनाव में उनको चुनाव मैदान में उतारा। रालोद के टिकट पर अब चौथी बार मिथलेश पाल इस क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरी हैं। सोमवार को मोरना में रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस दौरान प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, सांसद चंदन सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मन्त्री डा. संजीव बालियान, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व सांसद अनुराधा चौधरी, पूर्व सांसद भारतेन्दु सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, धर्मपाल राठी, राम निवास पाल, कृष्णपाल, रविन्द्र बेनीवाल, मंडल अध्यक्ष सतनाम बंजारा, दिनेश सैनी, रामकुमार शर्मा, संजय राठी, अजय कृष्ण शास्त्री, प्रभात तोमर रालोद मंडल अध्यक्ष, बब्बू राठी सहित भाजपा और रालोद के तमाम बड़े और छोटे नेता तथा हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा का संचालन रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने किया।

Next Story