भयंकर कोहरे के बीच सड़क हादसे, शुकतीर्थ से लौटते युवक की मौत, हाइवे पर भैंसा मरा
सीजन का पहला भयंकर कोहरा देखकर घबराये लोग, जिले में हाईवे से लेकर गांवों तक कोहरे के कारण हुए हादसे, कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को अचानक छाये भयंकर कोहरे के कारण जिले से गुजर रहे हाइवे सहित मुख्य सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। वाहन चालक बेहद धीमी गति से अपने वाहनों को चलाते नजर आये। इस भयंकर कोहरे के कारण लोगों को जहां बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा, वहीं कोहरे के कारण जनपद में कई स्थानों पर वाहन आपस में भिड़े, जिससे हाईवे से लेकर गांवों के मार्गों तक अनेक हादसे होने के कारण कई लोग घायल हुए। इन हादसों में शुकतीर्थ से गंगा स्नान कर वापस लौटते एक युवक की मौत हो गई, वहीं बुग्गी लेकर जा रहा किसान घायल हुआ तो उसके भैंसे की मौत हो गई। इसके अलावा पीनना के पास बाईपास कट पर एक ट्रक सहित तीन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गये, इसमें भी लोग घायल हुए। किसान नेता ने मौके पर पहुंचकर अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।
शुक्रवार की अलसुबह से ही धीरे-धीरे कोहरा आना शुरू हुआ था, लेकिन सुबह जब सूरज निकलने का समय हुआ तो कोहरे की चादर ने पूरे जिले को अपने आगोश में समेट लिया था, शहर की गलियों से लेकर गांव देहात तक कोहरा छा जाने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का भी अहसास हुआ। शहर में सवेरे करीब 11 बजे तक भी कोहरे की चादर छाई रही। इस भयंकर कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा नजर आया। कोहरे के कारण सवेरे जिले में अलग अलग स्थानों पर अनेक हादसे हुए। इनमें पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में एक युवक और एक भैंसे की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में दीपदान और स्नान आदि धार्मिक कार्य कर शुक्रतीर्थ से स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे 42 वर्षीय प्रवेंद्र उर्फ भूरा की हादसे में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना खालापार क्षेत्र के मौहल्ला वहलना निवासी युवक प्रवेंद्र के पिता सुरेंद्र की एक साल पहले मौत हो गई थी। अपने पिता के लिए कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर युवक प्रवेंद्र बृहस्पतिवार की रात अपनी स्कूटी पर सवार होकर ही शुकतीर्थ स्थित गंगा स्नान मेले में गंगा में दीपदान करने के लिए गया था। प्रवेंद्र ने वहां रात्रि में रहकर विभिन्न मंदिरों में दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। शुक्रवार की सवेरे वट वृक्ष की परिक्रमा और पूजन करने के उपरांत उसने गंगा स्नान किया और दीपदान करने के बाद प्रवेंद्र शुक्रवार की सुबह अपनी स्कूटी से वापस अपने वहलना लौट रहा था। बताया गया कि जब प्रवेंद्र नई मंडी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव मखियाली के पास पहुंचा तो भोपा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने प्रवेंद्र की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी काफी दूर तक घिसटती चली गई और प्रवेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कोहरे के कारण ही यह हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
दूसरी ओर मेरठ-करनाल हाईवे पर थानाक्षेत्र बुढाना के पास घने कोहरे के चलते एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रही भैंसा-बुग्गी से जा टकराया। इसमें एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस भीषण टक्कर में भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुग्गी चला रहा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। बुग्गी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायल किसान की पहचान 41 वर्षीय वाजिद पुत्र तराबू, निवासी गांव विज्ञाना के रूप में हुई है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस ने बुग्गी को सड़क से हटाकर किनारे किया, ताकि यातायात सुचारू हो सके।
वहीं एनएच-58 पर एक कार की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल भिजवाया गया। हाईवे पर ही एक कार चालक भी हादसे में घायल हो गया। वहीं पीनना के पास बाईपास कट पर कोहरे के कारण ट्रक और दो कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से भी कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद यहां ग्रामीणों के साथ पहुंचे किसान नेता राजू पीनना ने अव्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यहां पर तीव्र मोड़ होने के कारण आये दिन हादसे होते हैं। कई बार पुलिस प्रशासन को बताया गया, लेकिन यहां पर व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है।
नावल्टी चौराहे पर पकौडे की दुकान में घुसी ई-रिक्शा, चालक बोला-सवारियों ने ब्रेक नहीं लगाए
मुजफ्फरनगर। दिन में ही शहर के व्यस्ततम नावल्टी चौराहे पर एक ई रिक्शा चालक चौराहे के समीप ही स्थित पकौड़े की दुकान में जा घुसा। ई रिक्शा में अनेक सवारियां भरी थी और चौराहा पार करने के दौरान हड़बड़ी में चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ई रिक्शा सीधे दुकान में जा घुसी। इससे दुकान में रखा खाने का सामान और गरम तेल की कढ़ाही भी गिर जाने से दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ, तो सवारियों को भी मामूली चोट आई। वहीं पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया। ई रिक्शा चालक नशे में बताया गया है। पकड़े जाने के बाद जब ई रिक्शा चालक ने हादसे का कारण सवारियों के द्वारा ब्रेक नहीं लगाया जाना बताया तो वहां पर खड़े तमाम लोगों की हंसी छूट गई। पुलिसकर्मियों ने ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया था। सवारियों ने भी अपनी अपनी राह पकड़ ली थी।