सड़क हादसा-मुजफ्फरनगर के बीएसएफ जवान की मौत
ट्रैक्टर चालक ने बुलेट सवार जवान को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और फिर उसके हेलमेट से ट्राॅली का पहिया उतर गया

मुजफ्फरनगर। जनपद मेरठ के सकौती मार्ग पर शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में मुजफ्फरनगर निवासी एक बीएसएफ जवान की दर्दनाक मौत हो गई। गन्ने से भरी ट्राॅली की चपेट में आने के कारण जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा सका। पहले ट्रैक्टर चालक ने बुलेट सवार जवान को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और फिर उसके हेलमेट से ट्राॅली का पहिया उतर गया। इससे हेलमेट भी चकनाचूर हो गया और जवान की वहीं पर मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा निवासी शैंकी पुत्र अनूप सिंह बीएसएफ में जवान के रूप में तैनात है। इन दिनों शैंकी अवकाश पर घर आया हुआ है। शुक्रवार को शैंकी मेरठ के दौराला से अपने दोस्त से मिलने के बाद वापस अपने गांव चित्तौडा लौट रहा था। शैंकी बुलेट पर सवार था। जब वह दौराला में सकौती-जीतपुर-नगली मार्ग पर पहुंचा तो गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर चालक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वो अनियंत्रित होकर बुलेट सहित वहीं पर गिर गया। इसी बीच ट्राॅली का पूरा पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी।
मेरठ पुलिस के अनुसार चित्तौडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर निवासी शैंकी पुत्र अनूप बीएसएफ में जवान था। शुक्रवार को वह अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था। सकौती- जीतपुर-नगली मार्ग पर उसकी बुलेट गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आ गई। बताया कि मृतक जवान ने हेलमेट भी लगा रखा था, लेकिन ट्राॅली का पहिया हेमलेट के ऊपर चढ़ गया, जिस कारण ट्राॅली में गन्ना भरा होने के कारण वजन से हेलमेट चकनाचूर हो गया और सिर भी फट गया, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। गांव चित्तौडा से परिजन मेरठ पहुंच गये थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक अपनी ट्रैक्टर ट्राॅली मौके पर छोड़कर भाग गया था। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम चालक की तलाश कर रही हैं।