undefined

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर शिखर ने लगाया रक्तदान शिविर

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पंकज त्यागी ने बताया कि रक्त दान करने से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि रक्तदान करने से रक्त घटता नहीं है

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर शिखर ने लगाया रक्तदान शिविर
X

मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर शिखर द्वार रक्तदान एवं स्वास्थ्य जागृति शिविर का आयोजन अलकनंदा ब्लड बैंक के सहयोग से एटूजेड चैक मुजफ्फरनगर मे किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रोटारियर कीमती लाल जैन जोनल सचिव ने सभी को प्रोत्साहन दिया शिविर में रोटेरियन, एनीज तथा अन्य समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया।


क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पंकज त्यागी ने बताया कि रक्त दान करने से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि रक्तदान करने से रक्त घटता नहीं है, बल्कि शरीर की खून बढ़ाने की प्रक्रिया बेहतर होती है। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर रोटेरियन कीमत लाल जैन जोनल सचिव तथा डा. आलोक कुमार ने सम्मान किया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पंकज त्यागी, क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन रोहित जैन, रोटेरियन जयवीर, रोटेरियन रणजीत त्यागी, रोटेरियन अपूर्व अग्रवाल, रोटेरियन मुनेंद्र तायल, रोटेरियन अपूर्व अग्रवाल, रोटेरियन सतीश, रोटेरियन सबल जैन, रोटेरियन रोहित गर्ग, एनी नीति जैन, एनी अंजू चैधरी, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन आशीष कुमार त्यागी तथा रोटेरियन गौरव गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Next Story