undefined

MUZAFFARNAGAR RIOTS-कवाल कांड की 11वीं बरसी पर सचिन-गौरव को किया याद

मंत्री संजीव बालियान, यशवीर महाराज और वीरपाल निर्वाल सहित सैंकड़ों ने दी श्र(ांजलि

MUZAFFARNAGAR RIOTS-कवाल कांड की 11वीं बरसी पर सचिन-गौरव को किया याद
X

मुजफ्फरनगर। साल 2013 में हुए भयंकर दंगों का कारण बने मुजफ्फरनगर के कवाल कांड की 11वीं बरसी गांव कवाल के मजरा मलिकपुरा में हवन यज्ञ के साथ मनाई गई। इस दौरान ममेरे भाइयों सचिन और गौरव को याद करते हुए लोगों ने अपनी श्र(ांजलि अर्पित की। यहां पर पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि सचिन और गौरव ने बहन बेटियों की इज्जत बचाने की खातिर ही अपने जीवन का बलिदान दिया था। सचिन और गौरव को दंगाइयों ने घेरकर मारा, समाज इसे कभी भुला नहीं सकता है। आज भाजपा की सरकार में बहन बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था मजबूत होने के कारण महिलाएं अकेले सुरक्षित घूम रही हैं।


बता दें कि 27 अगस्त 2013 को गांव कवाल में शाहनवाज नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद भाग रहे मलिकपुरा के सचिन और गौरव को ग्रामीणों की भीड़ ने घेरकर बुरी तरह से पीट दिया था। इसमें दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद 7 सितम्बर को नंगला मंदौड़ में हुई महापंचायत के बाद जनपद में भयंकर दंगे शुरू हो गये थे। इनमें सैंकड़ों लोग मारे गये और 60 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर और गांव छोड़कर विस्थापित होने के लिए विवश होना पड़ा था। बुधवार को गांव कवाल के मजरा मलिकपुरा में दो भाइयों सचिन और गौरव की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर परिजनों के द्वारा हर साल की भांति ही इस साल भी हवन यज्ञ और शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, बघरा स्थित आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल सहित अन्य सैंकड़ों लोग शामिल रहे। यहां रविन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत किया। सभी ने हवन यज्ञ में आहुति देने के बाद सचिन और गौरव के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। बघरा आश्रम के संचालक यशवीर महाराज ने हवन कराया।

Next Story