undefined

पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर महाकुंभ से आए साधु-संत

तीन दिन पहले महाकुंभ गई अंजू अग्रवाल ने संगम स्नान के बाद साधुओं को दिया था मुजफ्फरनगर आने का न्यौता

पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर महाकुंभ से आए साधु-संत
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की पूर्व अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पर आज महाकुंभ प्रयागराज से कुछ साधु और संत पहुंचे और परिवार के लोगों के साथ अंजू अग्रवाल ने उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।


पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पर महाकुंभ से आए साधुओं द्वारा पहुंचकर पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया गया। अभी 2 दिन पूर्व ही पूर्व पालिका अध्यक्ष अपने परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज गई थी। वहां पर उनके द्वारा श्र(ालुओं को मुजफ्फरनगर के गुड का वितरण भी किया। यहां वो कई आश्रम में भी गई और साधु संतों से मुलाकात करते हुए उनको मुजफ्फरनगर आने का न्यौता दिया था। आज उनके आवास पर कई साधु संत पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू के साथ ही उनके पति इंजीनियर अशोक अग्रवाल, पुत्र अभिषेक अग्रवाल और पुत्रवधू वंशिका अग्रवाल ने साधुओं का स्वागत किया और उनका आदर सत्कार करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

Next Story