शौर्य दिवस पर शिव चौक पहंुची साध्वी प्राची, कहा-आज गौरव का दिन
जीएसटी छापा प्रकरण पर बोलीं-ये 2012 का नहीं, 2024 का उत्तर प्रदेश है, लोगों को याद रखना चाहिए
मुजफ्फरनगर। हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची शुक्रवार को छह दिसम्बर बाबरी विध्वंस की बरसी पर शौर्य दिवस मनाने के लिए शिव चौक पहंुची। उन्होंने कहा कि आज बलिदान हुए कारसेवकों को नमन करने वाला गौरव भरा पल है। आज के दिन ही बाबर के कलंक को बलिदानियों ने मिटाया था और आज उनके बलिदान को समर्पित अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने यहां जीएसटी छापा प्रकरण को लेकर कहा कि कुछ लोग भूल गये हैं कि यह 2012 का नहीं बल्कि 2024 का उत्तर प्रदेश है। इसमें आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
जीएसटी के लोगों के साथ एक अफसोस जनक घटना यहां पर घटित की गई है। जीएसटी टीम को बंधक बनाया जाना गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और पुलिस कार्यवाही से अपराधियों को यह सबक लेना होगा कि यह 2012 का उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि 2024 का उत्तर प्रदेश है। यहां पर उनकी नहीं चलेगी, कानून अपना काम करेगा। उन्होंने शिव चौक पहुंचने के बाद भगवान शिव को नमन करते हुए जलाभिषेक किया। इस दौरान शौर्य दिवस मनाते हुए खुशी जताई और कहा कि आज ये दिन हिंदू समाज के लोगों के लिए गौरव का दिन है। 1992 को बाबरी के पास कारसेवकों ने अपना धर्म बचाने के लिए बलिदान दिया, वो सम्मानजनक और यादगार है। बाबर का 500 साल पुराना कलंक मिटाया गया। कारसेवकों के बलिदान का प्रतिफल हिंदू समाज को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के रूप में मिला। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज में हर्ष है और गौरव की अनूभूति कर रहा है।