MUZAFFARNAGAR-लक्ष्य से भटकने पर एआरटीओ प्रवर्तन के वेतन पर रोक
दो महीने के राजस्व वसूली लक्ष्य में 4 प्रतिशत कम वसूली के कारण की गई कार्यवाही, परिवहन आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा के सितम्बर माह के वेतन पर लगाई रोक
मुजफ्फरनगर। राजस्व वसूली के लिए दिये गये लक्ष्य से भटकने के कारण शासन स्तर से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ;एआरटीओद्ध के वेतन को रोक दिया गया है। वो दो माह के लक्ष्य में केवल 4 प्रतिशत कम वसूली करने के दोषी पाये गये थे। इसको कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए परिवहन आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी के साथ उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। इससे परिवहन विभाग में भी हलचल मची है।
बता दें कि एआरटीओ विभाग में प्रत्येक माह राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य दिया जाता है। इसको लेकर गभीर दिशा निर्देश भी दिये जाते हैं। पिछले दिनों जुलाई और अगस्त माह में दिये गये लक्ष्य के प्रति हुई राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। इसमें जनपद मुजफ्फरनगर में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाये जाने पर परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। बताया गया है कि जुलाई और अगस्त माह के लिए एआरटीओ प्रवर्तन को 72 लाख रुपये का राजस्व वसूलने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इन दोनों माह में एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा द्वारा जुलाई अगस्त माह में 67 लाख रुपये की ही वसूली की गई। इसको लेकर परिवहन आयुक्त ने एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए उनके सितम्बर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने कार्यवाही के सम्बंध में बताया कि जुलाई और अगस्त माह में मिले लक्ष्य के सापेक्ष विभागीय स्तर पर जिले में 96 प्रतिशत राजस्व वसूली ही की गयी है। इसी के आधार पर परिवहन आयुक्त द्वारा उनके वेतन आहरण पर रोक लगाई गई। बताया कि परिवहन आयुक्त द्वारा उनका स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है, इसके लिए कम राजस्व वसूली के लिए जवाब भेजा जा रहा है।