अवैध खनन पर एसडीएम का छापा, कई वाहन किए जब्त
गांव वलीपुरा मुझेडा में आधी रात पहुंचे एसडीएम सुबोध कुमार ने की कार्यवाही, मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। मिट्टी का अवैध खनन किये जाने की सूचना मिलने पर एसडीएम जानसठ ने पूरी टीम के साथ क्षेत्र के गांव में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और दो अन्य वाहनों को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यहां पर अवैध खनन करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं पकड़ा गया। बताया गया कि टीम के पहुंचने के साथ ही लोग यहां से वाहनों को छोड़कर भाग गये थे।
जनपद में अवैध मिट्टी खनन को लेकर अनेक बार शिकायत होती रही हैं। कई बार इसको लेकर विवाद भी सामने आया और लोगों ने प्रदर्शन भी किया। इसी को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा लगातार कार्यवाही कराई जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार को ग्राम सम्भलहेडा, वलीपुरा मुझेड़ा में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने के उपरांत उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार नायब तहसीलदार जानसठ अजय सिंह एवं सम्भलहेडा चौकी इंचार्ज आनन्द कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्राम वलीपुरा मुझेड़ा में एक जेसीबी तथा दो नीले रंग के ट्रैक्टर जिनमें सोनालिका 745 एवं स्वराज 744 मिले, जिनकी ट्रॉली में मिट्टी भरी हुई थी और इन पर कोई भी वाहन पंजीकरण नम्बर नहीं पाया गया। ये वाहन पूरी तरह से मिट्टी खनन में प्रयोग करते हुए पाये गये, जिसकी कोई परमिशन नहीं पायी गयी। उक्त वाहनों को सम्भलहेड़ा चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम जानसठ ने बताया कि अन्य लोग भाग गये थे। खेत से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था। जेसीबी को खेत में ही सील किया गया है।
इसके साथ ही बुधवार की सुबह उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार द्वारा प्रातः काल में नगर पंचायत का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत जानसठ में कुल ठेका कर्मी-45, संविदा कर्मी 23, स्थायी कर्मी 2 में से कुल 04 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मियों के स्पष्टीकरण जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उपस्थित सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में वार्ता की गयी, जिसमें सफाई कर्मचारियों द्वारा पीएफ प्रति माह नहीं आने की शिकायत पर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी जानसठ को ठेका कंपनियों की जाँच कर कार्मिकों के देय को प्रतिमाह जमा कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित नागरिकों से सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो नागरिकों द्वारा सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के समय दो सामुदायिक शौचालय बंद पाए जाने पर सफाई नायक को समय से शौचालय खुलवाने के सख्त निर्देश दिए गए। नागरिकों द्वारा एसडीएम से अतिक्रमण की शिकायत करने पर अधिशासी अधिकारी जानसठ को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्रीय नायब तहसीलदार जानसठ अजय सिंह, नगर पंचायत जानसठ के सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।