यूपी में 58000 पंचायत सहायक भर्ती में इस आधार पर होगा चयन
ग्राम पंचायतों में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर चयन के लिए किसी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं में मिले अंकों के आधार पर होगा।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बन रहे ग्राम सचिवालय में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर या सहायक के 58189 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
उत्तर प्रदेश में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति एक साल लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। हालांकि परफॉर्मेंस के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। जबकि 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच रिजल्ट जारी किया जाना है। लेकिन इन सबके बीच आवेदन के इच्छुक युवाओं को इस बात की चिंता है कि चयन किस आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया की खास बात यह है कि उसी ग्राम पंचायत में नौकरी मिलेगी जिसका अभ्यर्थी निवासी होगा। यानी अपनी ही ग्राम पंचायत में आवेदन किया जा सकता है। ग्राम पंचायतों में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर चयन के लिए किसी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं में मिले अंकों के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों के 10वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी आधार पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों को का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्र की गणना एक जुलाई 2021 से की जाएगी। खास बात यह भी है कि आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। यह पूरी तरह निःशुल्क है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों को सादे कागज पर आवेदन लिखकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। यूपी सरकार ने कहा है कि डेटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2021 में उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके करीबी रिश्तेदार की कोरोना के कारण मृत्यु हुई होगी। इनमें मृतक के पति, पत्नी, बेटा, अविवाहित बेटी या बहन, विधवा बेटी को वरीयता मिलेगी।