undefined

आर्यपुरी में देवताओं को खंड़ित करने से सनसनी, पुलिस ने आरोपी दबोचा

नशे की हालत में युवक ने देवताओं को किया खंडित, लोगों ने जताया गहरा रोष

आर्यपुरी में देवताओं को खंड़ित करने से सनसनी, पुलिस ने आरोपी दबोचा
X

मुजफ्फरनगर। परशुराम शोभायात्रा के आयोजन को लेकर सनातन धर्म सभा भवन में भारी चहल पहल का आलम था। इसी बीच एक युवक द्वारा सनातन धर्म सभा भवन के बराबर वाले रास्ते पर ही स्थित देवताओं के स्थल में घुसकर वहां पर तोड़फोड़ कर दी और देवताओं को भी खंड़ित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी पूरी तरह से नशे की हालत में था।

रविवार की सुबह सनातन धर्म सभा भवन झाँसी की रानी से जाने वाली गली आर्य पुरी में स्थित देवताओं को एक नशेड़ी द्वारा खण्डित कर दिया गया। इससे लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। लोगों ने यहां पर युवक को पकड़ लिया और पुलिस का सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि देवता स्थल पर पालिका के सफाई कर्मचारी लगातार कूड़ा और गन्दगी डालते हुए आ रहे हैं। लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन से यहां से कूड़ा स्थल हटवाने की मांग की है, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। उनका कहना है कि इसी गली में आगे कॉलेज होने के कारण बच्चों का और लड़कियों का आवागमन बना रहता है, लेकिन यहां पर नशेड़ी खुलेआम घूमते हैं।

बातया कि जहां पर देवता स्थापित हैं, वहां पर ताला भी लगा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी नशेड़ी युवक ने अंदर घुसकर तोड़फोड़ की और देवताओं को खंड़ित कर दिया। इस युवक ने करीब 15 परिवारों के देवताआंे को खण्डित किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों के कब्जे से आरोपी को छुड़ाया और हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण वो कुछ भी बता नहीं पाया। लोगों ने इस घटना को लेकर रोष प्रकट किया और पालिका प्रशासन से देवताओं के पास से कूड़ा स्थल समाप्त कराने की मांग की है। इस दौरान अतुल कुमार गर्ग, अतुल बंसल, आशु बंसल, अजय कुमार गर्ग, अनिल बत्रा, उदित बत्रा, महेंद्र गोयल, संजीव गोयल, प्रशांत बंसल, राहुल कश्यप, सुनीता देवी, मंगला देवी, शुभम कश्यप, विकास कश्यप, शिवा कश्यप आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने गली में पुलिस की गश्त को भी बढ़ाये जाने की मांग की है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।

Next Story