शातिर चाचा-भतीजे सहित चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने किया गुडवर्क, चोरी की पांच मोटरसाइकिल और एक कटी बाइक बरामद
मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके में वाहनों को चिन्हित करने के बाद उनको चुराकर बेचने वाले गिरोह में शातिर चाचा और भतीजे के साथ ही पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ ही एक कटी हालत में बाइक बरामद की है। चोरी करने के बाद शातिर चाचा वाहनों के चैसिस नम्बर मिटाकर नये फर्जी नम्बर डालने का काम करता था और दूसरे सदस्य वाहनों का कटान कराकर अलग अलग बेचने का काम करने में लिप्त थे।
रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और एसपी सिटी ब्योम बिन्दल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोमवार देर रात वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 07 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 05 मोटरसाइकिल और 01 कटी हुई मोटर साईकिल बरामद हुई है। बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शातिर चोरों का गिरोह शहर में अलग अलग जगह से चोरी की गयी मोटर साईकिलों को लेकर चरथावल की तरफ जाने वाले है, जो थोडी ही देर में काली नदी पुल से निकलेंगे। सूचना पर उप निरीक्षक विजय कुमार द्वारा अन्य पुलिस बल के साथ घेराबंदी में खड़े हो गये। बाइक सवार बदमाश आये तो दबिश देकर घेर घोटकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार शातिर चोरों में अभिषेक उर्फ मोनू पुत्र सुरेश कुमार रावत निवासी मौहल्ला जनकपुरी, रितिक रावत पुत्र संजय रावत निवासी मोहल्ला रहजादगान शामली हाल पता आदर्श कालोनी शेखर नर्सिंग होम गाँधी कालौनी, मोहित पुत्र देवी सिंह निवासी जटनगला थाना कोतवाली नगर, विशाल पुत्र जयप्रकाश निवासी होली चौक जनकपुरी, वंश पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम संधवाली थाना मंसूरपुर, अनमोल पुत्र सुबोध निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल हाल निवासी शाहबुद्दीनपुर रोड थाना कोतवाली नगर और अजहर पुत्र उस्मान निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर शामिल हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि ये सातों शातिर चोर गिरोह के सदस्य हैं। पूछताछ में रितिक ने बताया कि वो भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे कि बैंक अस्पताल, स्कूल व बाजारों से मोटर साईकिलों को चिन्हित कर चोरी करके लाता और चोरी की गयी मोटर साईकिलों को अपने चाचा अभिषेक उर्फ मोनू को लाकर सौंप दिया करता है। चाचा अभिषेक उर्फ मोनू चोरी की गयी मोटर साईकिलों के चैसिस नम्बर को रगड कर नया चेसिस नम्बर प्रिंट कर व मोटर साईकल को रुपान्तरण कर चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले लोगों को तलाश कर सस्ते दामों में लाभ कमाने हेतु बेच देते हैं और उनके द्वारा मोहित, विशाल, वंश, अनमोल, अजहर ऐसी बाइकों को बेचा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक विजय कुमार, विनोद कुमार अत्री और अमित कुमार शर्मा, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, शिवओम भाटी और कांस्टेबल गवेन्द्र सिह शामिल रहे।